Chipkali and Neta
छिपकली रात भर सैंकड़ों कीड़े-मकौड़े खाकर
सुबह होते ही महापुरषों की तस्वीर के पीछे छिप जाती है,
यही चरित्र देश के नेताओं का भी है !!!
छिपकली रात भर सैंकड़ों कीड़े-मकौड़े खाकर
सुबह होते ही महापुरषों की तस्वीर के पीछे छिप जाती है,
यही चरित्र देश के नेताओं का भी है !!!
संता ने बहुत कठोर तपस्या की 🙏
प्रसन्न होकर भगवान: माँगो वत्स... क्या वर चाहिये?
संता: सिस्टम से चलिये प्रभु, 🙄
पहले तपस्या भंग करने के लिए अप्सराएं आती हैं! उनका क्या हुआ? 😂
Five things that make a Man Happy :)
1. Buy 1 get 1 free
2. Flat 50% off
3. Unlimited beer
4. Winning Cricket match
5. Wife not at Home 😀
ਵਿਦੇਸ਼ਾਂ ਚ ਲੋਕ ਕੁੱਤਿਆਂ ਨੂੰ ਵੀ
ਘੁਮਾਉਣ ਲਈ ਡਰੋਨ💸 ਖਰੀਦ ਰਹੇ ਨੇ
🤔🙄
ਜੇ ਸਾਡੇ ਮੁਲਕ ਚ ਇਸ ਤਰਾਂ ਹੋਏ ਤਾਂ
ਨਾ ਡਰੋਨ ਵਾਪਸ ਆਏ ਤੇ ਨਾ ਹੀ ਕੁੱਤਾ🐕🦺
😂😂😂
कभी सोचा है कि M सीधा और W उल्टा क्यों लिखते हैं? 🤔
क्योंकि #Men सीधा और #Women उल्टा सोचती हैं!
इसका जीता जागता वाक्या कल मेरे साथ हुआ!
कल मैं #लिफ्ट से ऊपर जा रहा था,
इतने में एक लेडी छोटे बच्चे को गोद में लिए हुए लिफ्ट में दाखिल हुई!
मैंने लिफ्ट का बटन दबाते हुए पूछा: "दूसरा या तीसरा? 🙄"
लेडी मुँह फुलाते हुए गुस्से से बोली:-
"बुआ हूँ मैं इसकी!" 😂