Vehlad Punjabi

1857
Total Status

CCTV ki nigrani me

पहले दुकानों में लिखा होता था,
“ग्राहक भगवान होते हैं..”

तब खुद को #देवता होने का एहसास होता था 😊

और अब लिखा होता है…. 🤔

आप #सीसीटीवी की निगरानी में हैं….
तब खुद को #चोर होने का एहसास होता था है ! 😬😂

Papa ki Pari

लड़की अपने दोस्त से :-
फ्री हो क्या ? मुझे बाज़ार तक जाना है !!!
और मेरी स्कूटी ख़राब हो गयी है”

लड़का : तो क्या हो गया,
तुम तो अपने पापा की परी हो,
उड़ कर चली जाओ 😀😊
 

Mann Ki Muraad

पति और पत्नी आगरा जा रहे थे
जहाँ एक कुंए में एक रुपये का #सिक्का डालने से
मन की मुराद पूरी हो जाती थी !!!

पति ने एक रुपये का सिक्का डाला और मुराद मांगी 🙏

इसके बाद पत्नी एक रुपये का सिक्का डालने गई,
मगर बैलेंस बिगड़ गया और वो कुए में जा गिरी…

पति की आँखों में आंसू आ गए
और ऊपर देखकर बोला

भगवन ! “इतनी जल्दी” 😁 😄 !!!

Sunny leone in kapil show

सनी लियोने कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल में गई
तो एक दर्शक ने कहा :- मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हूँ।
मैंने आपकी सारी फिल्में देखी है।
क्या मैं आपके साथ आपकी फ़िल्म का
एक स्टेप कर सकता हूँ !!!
इस पर सिद्धू ने कहा:-
“गुरु, हर पीला फूल आम नहीं होता,
हर सीता का पति राम नहीं होता।
थोड़ी जेब ढीली करो
और उठाओ होटल का खर्चा,
क्योकि ये वो स्टेप है
जो खुले आम नहीं होता। ठोको 😀

Sanu Pyari Sardari

ਉਹਨੂੰ ਮਾਨ ਸੀ ਆਪਣੇ ਸੋਹਣੇ ਰੂਪ ਦਾ,
ਤੇ ਸਾਨੂੰ ਪਿਆਰੀ ਸੀ #ਸਰਦਾਰੀ…
ਸਾਡੇ ਲਈ ਆਉਣ #ਰਿਸ਼ਤੇ ਹਜ਼ਾਰਾਂ,
ਉਹ ਹਜੇ ਵੀ ਫਿਰਦੀ ਕੁਵਾਰੀ…