Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Zindagi Rishte Nibhane Mein

मुद्दत गुज़र जाती है अपनों को अपना बनाने में,
वक़्त यूं ही गुज़र जाता है बस मुश्किलें सुलझाने में...
कभी लगता है कि #दुनिया में सभी तो अपने हैं,
मगर #जिंदगी सिमट जाती है रिश्तों को निभाने में...

Wo Shayar Kehlata Hai

घबराकर जो साहस छोड दे,
वो कायर कहलाता है
अनहोनी को जो होनी करदे,
वो माहिर कहलाता है
जीवन में तो सब कोई झांके,
जो बेजान चीज में खुद को ढूढे,
वो शायर कहलाता है...

Zindagi Ke Pal Muskura Ke

छोटी सी जिंदगी, हर पल मुस्करा के बिताईये
हर लम्हा अनमोल है, उसको यूं ही न गँवाईये
जीना है तो क्यों ना मस्ती से जियो ज़िंदगी,
बांट कर हर खुशी, खुशियों का जश्न मनाईये

Wo Aksar Yaad Aate Hain

वो न जाने क्यों, मुझको याद आते हैं
दिन हो या रात, हर वक़्त याद आते हैं
सोचता हूँ कह दूँ दिल की बात, मगर
बरबाद मोहब्बतों के, हस्र याद आते हैं
नादान #दिल को हारने में आता है मज़ा,
मगर मुझे हार के, हर लम्हें याद आते हैं
ये मोहब्बत भी जी का जंजाल है,
न चाहे दिल जिन्हें, अक्सर याद आते हैं

Waqt Jab Sath Nahi Deta

वक़्त गर साथ है, तो जमाना भी साथ देता है
खुशियों में, अपना क्या पराया भी हाथ देता है
और जब वक़्त की होती है नज़र टेढी,
तो दुश्मन ही क्या, अपना खून भी घात देता है