Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Koi Saath Nahi Jata

कोई नहीं रुकता यहाँ, सब अपनी राह चले जाते हैं
कोई आगे चले जाते हैं, तो कोई पीछे चले जाते हैं
कोई साथ नहीं जाता मरने वाले के,
सब ठिकाने पर छोड़ कर, घर वापस चले जाते हैं

Mehnat Se Mushkil Aasan Hai

अपना काम किसी और पर छोड़ा नहीं जाता
प्यार भरे रिश्तों को बेवजह तोड़ा नहीं जाता
मेहनत से ही मुश्किलें होती हैं आसान,
डर कर हर काम ख़ुदा पर छोड़ा नहीं जाता

Kis Dunia Ki Talash Mein Tu

ये दुनिया वो दुनिया नहीं, जिसकी तलाश में तू है
इधर ईमान नहीं मिलता, जिसकी तलाश में तू है
बिकता है ज़मीर यहां अब कोडियों के दामों में,
तू ज़िन्दगी न जी पायेगा, जिसकी तलाश में तू है
मतलबी हैं लोग यहां नफ़रत का बाजार फैला है,
न मिल सकेगी वो मोहब्बत, जिसकी तलाश में तू है
घुसना पड़ेगा तनहा तुझे इस दुनिया की भीड़ में,
न मिल सकेगा सहारा तुझे, जिसकी तलाश में तू है
रंग जा तू भी अब इस दुनिया के रंग में
वो रंग तो सब अब मिट गए, जिसकी तलाश में तू है

Mohabbat se dar lagta hai

हमें गैरों से नहीं सिर्फ अपनों से डर लगता है
हमें नफ़रत से नहीं #मोहब्बत से डर लगता है
दिल में #चाहत के तूफान बहुत है मगर
उल्फ़त के दुश्मनों से टकराने से डर लगता है

Khuda Ki Ahmiyat Kya Hoti

पा जाते सब कुछ यूं ही अगर,
तो मेहनत की अहमियत क्या होती
ना देता ख़ुदा गर भूख हमें,
तो इस कुदरत की अहमियत क्या होती
ये भेड़चाल की दुनिया है
हम सबकी यही कहानी है,
मिल जाता ख़ुदा गर यूं ही हमें,
तो उसकी भी अहमियत क्या होती