Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Har Taraf Nafrat Hai

जीने से तो यहाँ बेहतर है कि, बस मर जाएँ
मिलते हैं ग़मों से बुझे चहरे, हम जिधर जाएँ
प्यार का इक कोना न मिलता अब कहीं,
मिलती है हर तरफ नफ़रत, हम किधर जाएँ
न रही बात अब गुलशन की रंगीनियों में,
मिलते हैं खार ही खार, भँवरे अब किधर जाएँ
ज़माने की चोट से हर कोई घायल है
न मिलता है एक पल ख़ुशी का, हम जिधर जाएँ

Waqt se aage koi nahi

इस वक़्त के आगे कोई नहीं टिकता
जमीं तो क्या आसमां भी नहीं टिकता
वही करता है जो मन में है उसके,
इसके आगे तो #खुदा भी नहीं टिकता

Unse Pyar Bna Rahe

इतना करीब रहिये कि उनसे# प्यार बना रहे
इतना दूर रहिये कि उनका इंतज़ार बना रहे
बस उतना ही #दिल दीजिये किसी को
कि टूट जाये तो भी #रिश्ता बरकरार बना रहे

Zindagi mein mukaam nahi milta

ज़िंदगी की राह में, मन चाहा मुक़ाम नहीं मिलता
कोई हमें भी दिल से चाहे, ऐसा #इंसान नहीं मिलता
खेलते हैं लोग हमारे अरमानों से यहाँ,
कोई हमारे #दिल को चाहे, ऐसा मेहरवां नहीं मिलता

Dil ko jita na sake

आंसुओं को देखा तो जुबां हिला न सके
दिल में दबे तूफ़ान उनको दिखा न सके
दिल खो गया अंधेरों के आगोश में कहीं
उनकी आँखों से आँखें हम मिला न सके
बेखबर चले आये थे उनकी महफ़िल में
अफ़सोस कि दिल का अँधेरा मिटा न सके
देखते रह गए अपने अरमानों का हशर हम
अपने आंसुओं को पलकों में छिपा न सके
ये तक़दीर भी क्या गुल खिलाती रही ,
हारे हुए दिल को कभी भी हम जिता न सके