हर #रात के बाद भी, एक #सुबह होती है,
फूटी #किस्मत में भी लिखी, #तक़दीर होती है!
होते है अज़ब गज़ब किस्से #जिन्द़गी में #अक्सर,.
तरन्नुम से भरी अपनी #ज़िन्दगी होती है...

करते है लोग जिस #दिल से #मोहब्बत,
उसी #दिल से लोगों को #नफ़रत क्यूँ होती है...
निभाते है #रिश्ते वादे यारी #दोस्ती सभी,
लोगों में छिपी थोड़ी सी #दिल्लग़ी होती है...

Leave a Comment