Page - 18

Jab Tanaav Mein Hote Ho

डॉक्टर: जब तुम तनाव में होते हो
तो क्या करते हो ???

मरीज़: जी मंदिर चला जाता हूँ!
डॉक्टर: बहुत बढ़िया, ध्यान लगाते हो वहाँ?
मरीज़: जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूँ,
फिर उन लोगों को देखता रहता हूँ,
उनको तनाव में देखकर मेरा तनाव दूर हो जाता है 😀😜 !!!

Taarikh Pe Taarikh

पड़ोसन :- वहन जी आपकी बेटी की
शादी तय हुई थी उसका क्या हुआ ।
दूसरी पड़ोसन:-क्या करे बहन जी !
लड़का बकील है
जैसे ही शादी की डेट फिक्स करो
अगली तारीख ले लेता है 😂😂
 

 

 

Ginti Seekh Gaye Ho?

बाप- बेटा, गिनती सीख गए हो ?
बेटा- हाँ पापा !
बाप- तो बताओ 1, 2, 3, 4 के बाद क्या आता है ?
बेटा- 5, 6
बाप- शाबाश! और 5, 6 के बाद..?
बेटा- 7, 8, 9, 10
बाप- शाबाश ! शाबाश !
बहुत होशियार हो गया है तू तो..
और बताओ बेटा 10 के बाद क्या आता है ?
बेटा- गुलाम.. बेगम.. बादशाह..! 😀😂

Santa with Door

संता ने घर का दरवाजा उखाड़ा
और कंधे पर रखकर बाज़ार में चला गया।

एक भाई ने पूछा, “संता जी ,
क्या आपने दरवाजा बेचना है 🤔?

संता: नहीं ताला खुलवाना है,
चाबी गुम हो गई है।

😀 हंसों मत..मजाक अभी आगे है 😀

तो भाई ने संता से पूछा,
“अगर घर में चोर घुस जाये तो?

संता: अन्दर कैसे जायेगा,
दरवाजा तो मेरे पास है 😂

Bharat Chhodo Andolan

अब तो सवालों के जवाब भी बदल गये !!!

Teacher – भारत छोड़ो आन्दोलन
की शुरुआत किसने की ???

Student – विजय माल्या ने 😀 😜😂