तमन्ना है मेरी कि, उनका गुनहगार बन जाऊं
उनके #गुलशन का, गुल न सही खार बन जाऊं
मैं काम का नहीं उनके तो कोई बात नहीं पर,
चाहत है, उनकी #नफ़रत का शिकार बन जाऊं
मेरी #इज़्ज़त मेरा ईमान तो उन्हीं से है दोस्तो,
मन है कि, उनके ग़मों का हिस्सेदार बन जाऊं
उनकी ख़ुशी में छुपी हैं मेरी भी सारी खुशियाँ,
हसरत है, उनकी खुशियों का पहरेदार बन जाऊं
अजीब कश्मकश में गुजरी है #जिन्दगी अपनी भी यारो, #दिलों पर #राज किया फिर भी #मोहब्बत को तरसे है...
इक #अरसा हुआ है मिले उनसे यारों,
अब उनसे बात करने को हम #तरसे है...
ना #शिकवा रहा ना #शिकायत रही उनसे अब दोस्तों...
अब तो उनके #दीदार को यूँ हम तरसे है... #काश.! कि आ जाए वो भी #लौटकर वापस मेरे पास,,,
हम भी उन पे अब #प्यार जताने को तरसे है...
Mere Ehsaso Mere Nagmo Mein Jhalakte Ho Tum,
Khusboo Bankar Sanso Me Mehakte Ho Tum,
Tumse Pyar Ho Gya Hai Is Kadar Ki,
Dil Ki Dhadkan Bankar Seene Me Dhadakte Ho Tum <3
Na jeene ki khushi , Na marne ka gam
Bus tumse milne ki Dua karte hai hum
Jeete hai is aas mein ek din tum aaoge
Marte isliye nhi k tum akele reh jaoge....