#जिन्दगी जीने के लिए #अरमान ही काफी है,
आकाश में उड़ने के लिए #उडान ही काफी है...
गर हो जाए मुक्कमल #प्यार तो #इंतजार ही काफी है,,,
जैसे पँछी को घोंसला तो दिलवर को #दिलदार ही काफी है,
जैसे अँधेरे को प्रकाश तो #दिल को प्यार ही काफी हैं...
दिल में छिपी बात के लिए #इकरार ही काफी हैं.... #बिछड़ने की बात क्यूँ करते हो #यारो ?..
जिन्दा रहने के लिए इक #मुलाकात ही काफी है... <3
उनकी चाहतें दिल में समाती चली गयीं
वक़्त की आंधियाँ करीब आती चली गयीं
जब गुलशन में फूलों को मुस्कराते देखा
यादें जो आईं उनकी तो आती चली गयीं
सोचा न था कि ये दिन भी आयेगा कभी
मेरी वीरान रातें मुश्किलें बढ़ाती चली गयीं
क्या अजीब बला हैं ज़िंदगी की राहें यारो
मैं थकता रहा मगर वो दौड़ाती चली गयीं...
हो जाएं दीदार उनके, तो इनायत होगी
मेरे दर्द ए दिल में, कुछ तो राहत होगी
हर ख़ता की सज़ा कबूल कर लेंगे हम,
गर साफ दिल से, उनकी इजाज़त होगी
ग़म के फसाने न सुनायेंगे हम उन को,
गर उन्हें सुनने में, कोई शिकायत होगी
रो लेंगे दिल खोलके कभी अकेले में हम,
मेरे बे पनाह सब्र की, गर इजाज़त होगी...
Kuch Sochta Hun To Tera Khayal Aa Jata Hai,,,
Kuch Bolta Hun To Tera Naam Aa Jata Hai <3
Kab Tak Chupa Ke Rakhun Dil Ki Baat Ko,,,
Uski Har Ada Par Mujhe Pyar Aa Jata Hai <3