Page - 6

Aapko yaad karte hain

Aapko yaad karte hain hindi love status

बहाने बहाने से आपकी बात करते है,
हर पल आपको महसूस करते है,

इतनी बार तो आप साँस भी नही लेते होंगे,
जितनी बार हम आपको याद करते है…

Hum Dil Se Gye

Hum Dil Se Gye hindi love status

Kuch Baat Hai Teri Baaton Mein,,,
Jo Baat Yahan Tak Aa Pahunchi...
Hum #Dil Se Gye Dil Tum Pe Geya,,,
Aur Baat Kahan Par Ja Pahunchi !!!

Wo Bewafa Na Ho Jaye

डर है कि कहीं वो, बेवफ़ा न हो जाए,
बे-सबब ये #ज़िंदगी, तबाह न हो जाए !
वो तो बेख़बर है दुनिया की चालों से,
फंस कर कहीं वो, गुमराह न हो जाए !
फ़ितरत बदलते नहीं लगती देर यारो,
गलती से कहीं उससे, गुनाह न हो जाए !
#दोस्ती का भरोसा भी न रहा आज कल,
कहीं #प्यार किसी से, बेपनाह न हो जाए !
सोचते रहिये दोस्त बस ये बेतुकी बातें,
कहीं दिमाग़ तेरा भी, ख़राब न हो जाए !!!

Milne Ke Bahane Chahiye

कभी कभार ही सही, मिलने के बहाने चाहिए,
इस #दिल को यादों के आशियाने चाहिए ,
जिनसे हो जाती है, #ज़िन्दगी ज़न्नत मेरी ,
निगाहों को बस वो ही ठिकाने चाहिए <3

Zara sa pyar kaafi hai

ख़ुशी से जीने के लिए, ज़रा सा प्यार काफी है
नहीं है चाह मिलने की, बस इंतज़ार काफी है
कोई बात नहीं कि कोई हमसे दूर है कितना,
दूर रह कर भी, #मोहब्बत का इक़रार काफी है
बस बहुत है कि पूंछते है वो खैरियत हमारी,
खुदाया उनकी मेहरबानी का, इज़हार काफी है
बस हमारे लिए तो खास हैं उनकी भूली यादें,
वो आते रहें ख्वाबों में, इतना ऐतबार काफी है
जो लिखा #नसीब में उतना ही मिलेगा दोस्त,
बस ग़फ़लतों में जीने का, थोड़ा क़रार काफी है