Page - 7

Jab Mulakat Hoti Hai

सुकून मिलता है, जब मुलाक़ात होती है,
वो ज़िन्दगी की, एक हसीन रात होती है !
चले जाते हैं वो छोड़ कर जब साथ मेरा,
यादों में उनकी, ये सारी कायनात रोती है !
क्या करें #दिल को न मानता वो किसी की,
आँखों से, सावन भादों की बरसात होती है !
मिटा नहीं सकता कोई तक़दीर का लिखा,
जहां भी जाते हैं हम, वो हमारे साथ होती है !
ये #ज़िंदगी भी एक खेल है शतरंज का दोस्त,
इस में कभी तो शह, तो कभी मात होती है !

Dil dhadkan tumse leta hai

Raat ko roshni hoti hai kyuki
Chand chandni tumse leta hai...
Aap ke bina mere paas kya hai
Mera Dil dhadkn tumse leta hai
Chla gya hota mai is dunia se,
Mera man jine ki ass tumse leta hai...

Mohabbat ka saroor

न जाने मोहब्बत का कैसा ये सरूर होता है,
वो उतना ही पास होता है जितना दूर होता है
सब जानते हैं कि कांटे भरे हैं इसकी राहों में,
पर इस पे चलना हर किसी को मंज़ूर होता है
बराबर हैं अमीर या गरीब निगाहों में इसकी
कभी न कभी हर कोई शिकार ज़रूर होता है
वो रोता है जो हारा है #मोहब्बत के खेल में,
पर रोता वो भी है जिसे जीतने का गरूर होता है !!!

Pyar koi khel nahi

प्यार कोई दीया नहीं,  जब चाहा जला दिया बुझा दिया,
ये बालू का महल नहीं,  जब चाहा बना लिया मिटा दिया !
ये रस है जो दिल की गहराइयों से लिकलता है,
ये बच्चों का खेल नहीं, जिसे चाहा हरा दिया जिता दिया !
 

Dil Par Naam Tera Likha

पास आ ज़रा दिल की बात बताऊँ तुझको,
कैसे धड़कता है दिल की आवाज़ सुनाऊँ तुझको <3
आकर देख ले #दिल पर नाम लिखा है तेरा,
तूँ कहे तो दिल चीर के दिखाऊँ तुझको <3