Page - 103

Kal Meri Bhi Kahani Ban Jayegi

कभी मेरी हकीकत भी एक कहावत बन जाएगी
आवाज़ भी इन हवाओं की अमानत बन जाएगी
राख के ज़र्रे मेरी याद में भटकेंगे इधर उधर
अस्थियाँ किसी दरिया की अमानत बन जाएंगी

मेरी फोटो भी एक दिन दीवार पर लटक जायेगी
उस पर एक अदद माला भी शायद लटक जाएगी
कुछ दिनों तक फूलों की खुश्बू आती रहे शायद
पर एक दिन हर पंखुड़ी सूख कर सिमट जाएगी

Door Walo Ki Yaad Aati Hai

जो पास हैं उसकी कोई बात नहीं करता
सिर्फ दूर वालों की याद आती है
घर की मुर्गी की कोई कद्र नहीं करता
सिर्फ गैरों की मुर्गी याद आती है
पिंजड़े के परिंदे की बात कोई नहीं करता
जो उड़ गया सिर्फ उसकी याद आती है

Jinko Dil Ke Kareeb Samjha

ज़िंदगी की उलझनों में, कुछ ज्यादा ही मशगूल हो गये
जिनको दिल के करीब समझा, वो भी प्रतिकूल हो गये
ये ज़िंदगी भी क्या क्या दिन दिखाती है,
फूलों सी जिंदगी दी जिनको, उनके लिये हम सूल हो गये...

Begunaah sehta main raha

Hai jo lahu mera, behta chala
Dekho junoon mera, kehta chala
Khaabon ka tha makaan jo dehta chala
Bezubaan kab se main raha
Begunaah sehta main raha...

Par Hamari Kismat Hi So Gayi

हमें अंधेरों ने इस कदर घेरा कि
उजालों की पहचान ही खो गयी
तक़दीर ने हमें इस कदर मारा कि
अपनों की पहचान ही खो गयी
कोशिशों का हमनें कभी दामन न छोड़ा
पर लगता है हमारी किस्मत ही सो गयी