Hum Izhaar E Mohabbat Na Kar Sake
कभी वो हमारे करीब से, फ़िज़ा महका के चले गये
कभी हम तड़प कर झांकने, उनकी गली में चले गये
पर कभी इज़हार ए मोहब्बत न कर सके हम,
और वो किसी अंजान का, हमसफर बन कर चले गये
कभी वो हमारे करीब से, फ़िज़ा महका के चले गये
कभी हम तड़प कर झांकने, उनकी गली में चले गये
पर कभी इज़हार ए मोहब्बत न कर सके हम,
और वो किसी अंजान का, हमसफर बन कर चले गये
हमने तो निभाये हैं रिश्ते दिल से,
लोग तो रस्म निभा कर चले जाते हैं
हमने तो ज़ख्म खाये हैं दिल पर,
लोग नमक छिड़क कर चले जाते हैं
कोई नहीं पूंछता मेरे दर्द को,
लोग मुंह फेर कर यूं ही चले जाते हैं
जिस पर जां निसार थी, उसने हमें भुला दिया
उस बेवफा के दर्द ने, हमें बेहताशा रुला दिया
सोचा था उसकी याद में जी लेंगे हम,
पर उसने तो अपनी यादों पर भी, कर्फ्यू लगा दिया
Tum Gaye To Har Khushi Chali Gayi.
Tumhare Bina Chirago Me Roshni Chali Gayi.
Kya Kahu Kya Gujra Hai Is Dil Par.
Ham Zinda Reh Gaye,
Par Hamari Zindagi Chali Gayi
Kitni taklif hai dil mein tujhe kya btau,
tu mujhse baat kare to mein kuch bol pau,
jab takk hai saanse tab takk hi intzar kar skte hani,
rukne ke bad fir kaha tujhse baat kar sakte hain,
roz raat to tujhe kuch bolna chahta hu,
par teri khamoshi se mein darr jata hu,
fir kehta hu bahut taklif hai dil mein tujhe kya btau,
tu mujhse baat kare to mein kuch bol pau...