Page - 15

Kudrat Ke Saamne

यारो क्यों जान अपनी, लुटाने पे तुले हो
क्यों अपने साथ सबको, मिटाने पे तुले हो

तुम खूब जानते हो करोना की विभीषिका,
फिर क्यों इसकी आफतें, बढ़ाने पे तुले हो

न खेलो खेल ऐसा कि बन आये जान पर,
क्यों कुकर्मों से वतन को, डुबाने पे तुले हो

धर लो बात शासन की अपने भी दिल में,
यारा इसके क्यों तार आगे, बढ़ाने पे तुले हो

सज़ाए मौत से अच्छी है कुछ दिन की क़ैद,
यारो क्यों ज़िंदगी का दाव, लगाने पे तुले हो

मत लगाओ पलीता शासन की कोशिशों को,
क्यों अपनों को चोट गहरी, लगाने पे तुले हो

रुक जाओ वहीँ पर जहाँ रुके थे अब तलक,
क्यों पलायन कर मुश्किलें, बढ़ाने पे तुले हो

गर हौसला है तो दुश्मन से अकेले ही लड़िये,
क्यों कफ़न अपने प्यारों को, उड़ाने पे तुले हो

कुदरत के सामने सब के सब लाचार हैं "मिश्र",
आखिर तुम क्यों उससे पंजा, लड़ाने पे तुले हो

Nafrat Hi Sahi

हम तो सिर्फ आप पे ही मरते हैं,
माना की आप तो हमसे बेइंतहा नफरत करते हैं 
चलो नफरत ही सही तो क्या हुआ
कुछ तो है जो आप सिर्फ हम से करते हैं

Har Khushi Tere Naam

अपनी हर खुशी तेरे नाम करूँगा,
तेरे नाम से ही सेहर शाम करूँगा ❤
और तो क्या चाहत पूरी करू तेरी,
जब तक सांसे ये हर रोज काम करूँगा

Baatein karo pyar ki

Baith kar meri god mein
Do baatein to karo pyar ki
Bahein daal kar gale mein
Khairiyat to pucho yaar ki
Kab se baitha yu maayus hai
Kimat to chuka do intzaar ki !!!

Mohabbat Ki Bebasi

मोहब्बत की आज
यूँ बेबसी देखी
उसने तस्वीर तो जलाई,
मगर राख नही फेंकी ❤