Keep yourself happy
सब दुःख दूर होने के बाद
मन प्रसन्न होगा
ये आपका भ्रम है!
मन प्रसन्न रखो
सब दुःख दूर हो जायेंगे
ये हकीकत है !!!
सब दुःख दूर होने के बाद
मन प्रसन्न होगा
ये आपका भ्रम है!
मन प्रसन्न रखो
सब दुःख दूर हो जायेंगे
ये हकीकत है !!!
मुन्ना दौड़ा दौड़ा आकर बोला:
पड़ोस वाले अंकल की बाईपास हो गई !
अरे, सुबह देखा तब तो ठीक थे 🤔
तुरंत फोन लगाया तो पता चला कि...
.
.
.
.
.
.
.
उनकी काम वाली बाई... 10वीं पास हो गई है 😀 😂
असली दोस्त गणितज्ञ होना चाहिए,
जो खुशियों में गुणा कर दें,
दुःखों में भाग दें,
बुराइयों को घटा दें,
और गुणों को जोड़ दें...
न रहीम नज़र आता है, न राम नज़र आता है ,
उसे तो वास्ते पेट के, बस काम नज़र आता है !
भटकता फिरता है वो दरबदर, वक़्त का मारा,
उसको तो बस रोटी में, हर धाम नज़र आता है !
न उसे मज़हब से कुछ मतलब, न सियासत से,
उसे तो अपना वजूद, बस ग़ुलाम नज़र आता है !
वो तो है कामगार, उसका काम है बस मजदूरी,
उसकी आँखों में खुदा पे, इल्ज़ाम नज़र आता है !
न देखता है वो सपने, रहने को ऊंचे महलों में,
उसे तो अपनी झोपड़ी में, आराम नज़र आता है !
उसे तो छलती आयी है सियासत, सपने दिखा के
पर उसके हाथों में सदा, टूटा जाम नज़र आता है !
'मिश्र' सब कुछ बदल गया, न बदला नसीब इनका
जब झांकता हूँ आँखों में, तो विराम नज़र आता है !
भाई Bro बन गया,
मौसी जी Maasi बन गई,
चाचा Chachu बन गए,
हस्बैंड Hubby बन गया,
पर मजाल है 🙄
किसी ने #BiWi शब्द से छेड़खानी की हो 😜😂