Page - 34

Ab Koi Ehsas Nahi Hota

अब किसी की घात का, अहसास नहीं होता !
ज़ख्मों में उठी टीस का, अहसास नहीं होता !

गालियां भी दे कोई तो शिकवा नहीं हमको,
अब तो किसी अंदाज़ का, अहसास नहीं होता !

कुछ इस कदर बदला है ज़िन्दगी का मिज़ाज़,
कि अब ग़म या ख़ुशी का, अहसास नहीं होता !

परेशान हूँ मैं इतना अपने बीमार दिल से यारो,
अब तो किसी भी चाह का, अहसास नहीं होता !

बरसे हैं दिल पर जुबां के पत्थर कुछ इस तरह,
अब तो किसी भी चोट का, अहसास नहीं होता !

ये मोहब्बतें ये हसरतें सब मन का खेल हैं "मिश्र",
अब किसी की फितरत का, अहसास नहीं होता !!!


 

Bank Mein Khaata Hai?

लोन चाहिए जी 🙄
बैंक अधिकारी :- बैंक में खाता है ?

नहीं जी ! अभी तो घर 🏠 पर ही खाते हैं
लोन देंगे तो बैंक में भी खा लिया करेंगे 😂

Mohabbat Aur Naukri

मोहब्बत और नौकरी
दोनों एक जैसी होती है!
आदमी रोता रहेगा, करता रहेगा
लेकिन छोड़ेगा नहीं !!!

Ishq Homeopathy Hai

मिजाज़ ए #इश्क़
होम्योपैथिक है उनका,
ना सुइयाँ, ना बोतल,
ना एक्सरे, ना दाखिला,
हम दर्द बयाँ करते रहे और
वो मीठी गोलियाँ देते रहे !!!

Kaun Hisab Rakhe

कौन हिसाब रखे किसको कितना दिया
और कौन कितना बचायेगा!
इसलिए ईश्वर ने आसान गणित लगाया
सबको खाली हाथ भेज दिया!
खाली हाथ ही बुलायेगा !!!