Page - 35

Kashmir Mein Plot

कश्मीर में प्लाट खरीदने की
वो लोग बात कर रहे हैं,

जो कश्मीरी सेब का रेट सुनकर
केले खरीद लेते हैं 😂😂😂

Padosan Ka Bachha

एक आदमी ने पड़ोसी के बच्चे को पीट दिया!
उस बच्चे की माँ यानि कि पड़ोसन लड़ने के लिए आई
तो उस आदमी ने पूछा कि ये आपका बच्चा है?  🤔
आपकी तो इतनी उम्र ही नही लगती! 🙄

बस लड़ाई वहीं खत्म हो गयी और
पड़ोसन ने भी घर जा के अपने बच्चे को फिर से पीटा 😜 😂

Naam badnam ho gaya

अपना तो नाम मुफ़्त में,बदनाम हो गया !
बे-सबब ही हसीनों का, अहसान हो गया !

उनकी ज़फाओं से दिल टूट तो टूटा यारो,
मगर मोहब्बत का चस्का, तमाम हो गया !

मंज़िल की तलाश में निकला था मैं नादाँ,
मगर यारों का तज़ुर्बा भी, नाकाम हो गया!

अँधेरी सुरंगों में कुछ इस कदर भटका मैं,
कि अपनों का साया भी, अनजान हो गया !

अपने दर्दों को कब तक मैं छिपाऊँ "मिश्र",
मेरे ज़ख्मों का चर्चा तो अब, आम हो गया !!!

Angreji Aasan Hai

अंग्रेजी सिर्फ सीखने में मुश्किल है
पीने में तो बहुत आसान है
और अगर एक बार पी ली
फिर बोलने में भी बहुत आसान है 😜 😂

Bheed Jma Ho To

आज का महाज्ञान:
अगर रास्ते में आपको कहीं
2 लोग लड़ते दिखाई दें
और बहुत भीड़ जमा हो गयी हो
तो आपका फ़र्ज़ है कि,
नीचे बैठ जाओ ताकि
पीछे वालों को भी दिखाई दे !!! 😂😂😂