Bhagwan Ne Chaha To
#शादी के समय बिलखती दुल्हन को
मां ने समझाते हुए कहा: बेटी तू क्यों रोती है।
#भगवान ने चाहा तो
तुझे ले जाने वाला खुद रोएगा !!! 😜 😂
#शादी के समय बिलखती दुल्हन को
मां ने समझाते हुए कहा: बेटी तू क्यों रोती है।
#भगवान ने चाहा तो
तुझे ले जाने वाला खुद रोएगा !!! 😜 😂
यूं ही कभी तालियां, तो कभी गालियां मिलती रहेंगी
कहीं पर ग़म, तो कहीं पर शहनाइयां मिलती रहेंगी
बड़ी ही अजीब शय है, ये #ज़िन्दगी की राहें भी यारो,
यहाँ तो कभी दौड़, तो कभी बैसाखियाँ मिलती रहेंगी
आये हो इस दुनिया में, तो बस इतना समझ लो दोस्त,
यहाँ तो कभी भीड़, तो कभी तन्हाईयाँ मिलती रहेंगी
इस #मोहब्बत के नाम पर, कभी बेसब्र मत होना यारा,
यहाँ तो कभी दोस्ती, कभी दुशबारियाँ मिलती रहेंगी
यूं न खेलिए इधर खेल, सिर्फ जीत और जीत के वास्ते,
यहाँ तो कभी जीत, तो कभी नाकामियां मिलती रहेंगी
यारा न करना कभी यक़ीं, किसी को अपना समझ कर,
यहाँ तो कभी शराफत, कभी मक्कारियां मिलती रहेंगी
इस वक़्त की टेढ़ी चालों से, ज़रा संभल के रहना "मिश्र",
यहाँ तो कभी फांके, तो कभी खुशहालियाँ मिलती रहेंगी !!!
बाबा जी ने कहा था
तुझे इतना मिलेगा
संभाल नही पाओगे 🙄
आज पता चला
नोटिफिकेशन की बात कर रहे थे
😂😂 🤣🤣
आज एक पुराना मित्र मिला
मैने पूछा तुझे याद हैं ?
अपनी #दोस्ती को कितना समय हो गया !
बोला इतना तो याद नही
पर हाँ… बीयर 45 रू मे मिलती थी.. ! 😀 😂
बहू- मम्मी जी !
आज खाना आप बना दो,
सर में बहुत दर्द है। 😔
सास- बना दिया कमीनी,
कितना झूठ बोलेगी…😠
बहू – आपको कैसे पता की
मैं झूठ बोल रही हूं?😀
सास – क्योंकि सास भी कभी बहू थी…!!
😂😂😂