Page - 32

Bhagwan Ne Chaha To

#शादी के समय बिलखती दुल्हन को
मां ने समझाते हुए कहा: बेटी तू क्यों रोती है।

#भगवान ने चाहा तो
तुझे ले जाने वाला खुद रोएगा !!! 😜 😂

Badi Ajeeb Hai Zindagi

यूं ही कभी तालियां, तो कभी गालियां मिलती रहेंगी
कहीं पर ग़म, तो कहीं पर शहनाइयां मिलती रहेंगी

बड़ी ही अजीब शय है, ये #ज़िन्दगी की राहें भी यारो,
यहाँ तो कभी दौड़, तो कभी बैसाखियाँ मिलती रहेंगी

आये हो इस दुनिया में, तो बस इतना समझ लो दोस्त,
यहाँ तो कभी भीड़, तो कभी तन्हाईयाँ मिलती रहेंगी

इस #मोहब्बत के नाम पर, कभी बेसब्र मत होना यारा,
यहाँ तो कभी दोस्ती, कभी दुशबारियाँ मिलती रहेंगी

यूं न खेलिए इधर खेल, सिर्फ जीत और जीत के वास्ते,
यहाँ तो कभी जीत, तो कभी नाकामियां मिलती रहेंगी

यारा न करना कभी यक़ीं, किसी को अपना समझ कर,
यहाँ तो कभी शराफत, कभी मक्कारियां मिलती रहेंगी

इस वक़्त की टेढ़ी चालों से, ज़रा संभल के रहना "मिश्र",
यहाँ तो कभी फांके, तो कभी खुशहालियाँ मिलती रहेंगी !!!

Tujhe Itna Milega

बाबा जी ने कहा था
तुझे इतना मिलेगा
संभाल नही पाओगे 🙄
आज पता चला
नोटिफिकेशन की बात कर रहे थे
😂😂 🤣🤣

Dosti ko kitna samay

आज एक पुराना मित्र मिला

मैने पूछा तुझे याद हैं ?
अपनी #दोस्ती को कितना समय हो गया !

बोला इतना तो याद नही
पर हाँ… बीयर 45 रू मे मिलती थी.. !  😀 😂

 

Kyunki saas bhi kabhi bahu

बहू- मम्मी जी !
आज खाना आप बना दो,
सर में बहुत दर्द है। 😔

सास- बना दिया कमीनी,
कितना झूठ बोलेगी…😠

बहू – आपको कैसे पता की
मैं झूठ बोल रही हूं?😀

सास – क्योंकि सास भी कभी बहू थी…!!
😂😂😂