Sanskar ka matlab
गुरुजी: बताओ संस्कार का मतलब क्या है?
पप्पू: संस्कार मतलब 🤔
बाथरूम में कोई न होते हुए भी
टॉवेल लपेट के चड्डी उतारना!
जवाब सुनकर गुरूजी को दिल का दौरा पड़ गया 😂
गुरुजी: बताओ संस्कार का मतलब क्या है?
पप्पू: संस्कार मतलब 🤔
बाथरूम में कोई न होते हुए भी
टॉवेल लपेट के चड्डी उतारना!
जवाब सुनकर गुरूजी को दिल का दौरा पड़ गया 😂
MDH मसाले वाले ताऊ ने जब
#FaceApp ट्राय किया
तो आगे से आवाज़ आई...
.
.
.
.
माफ कर दो ताऊ...
इतना आगे का तो हमने कभी सोचा ही नहीं! 😜
कल शीशा था सब देख-देख कर जाते थे,
आज टूट गया तो सब बच-बच कर जाते हैं!
ये वक़्त है साहब, कभी किसी का एक जैसा नहीं रहता
आदमी फोन पर: सर बहुत बारिश हो रही है;
क्या आज़ ऑफिस आना है ?
बॉस: खुद ही फैंसला कर लो,
तुमको किससे बेज़्ज़ती करवानी है दिन भर?
मेरे से या पत्नी से?
आदमी: ठीक है सर, आ रहा हूँ! 😂😂😂
हरिद्वार टूरिज्म का खतरनाक विज्ञापन 🤔
👇
इससे पहला कि
कोई आपको लाये
मटके या जार में
कुछ दिन तो
गुजारो हरिद्वार में 😂😂😂