Page - 39

Jaan bachi to lakho paye

मेरा दोस्त पहले गरीब था
उसने दुखी होकर छत से छलांग लगाई
पर बच गया!
अब वो बहुत अमीर है
क्योंकि...
.
.
.
.
जान बची लाखों पाये !!!

Bimari Ki Wajah

डॉक्टर: आपकी बीमारी की असल वजह
मेरी समझ में नहीं आ रही,
हो सकता है #शराब पीने की वजह से ऐसा हो रहा हो।

मरीज: कोई बात नहीं डॉक्टर साहब,
जब आपकी उतर जाए तब मैं
चेक-अप के लिए दोबारा आ जाऊंगा  😂 !!!

Insan Ki Fitrat

इंसान की फितरत भी अजीब है:
कल तक किसी को
"अंकल-आंटी" कहो तो
बुरा मान जाता था!
.
.
.
.
आज खुद अपने "बुढ़ापे" की
फ़ोटो अपलोड करके मजे ले रहा है !!

2 Cheez Mardon Ko

दो चीज़ें मर्दो को हमेशा
अपनी ओर खींचती हैं...

मदिरा की दुकान
और
पड़ोसन की मुस्कान 😜

Teri Galiyon Mein

तेरी गलियों में
ना रखेंगे कदम
आज के बाद ☹

क्योंकि वहां
कीचड हो गया है
बरसात के बाद 😂😂😂