Page - 53

Dil Mein Jagah Dena

अनेकों प्रश्न ऐसे है जो दोहराए नहीं जाते,
बहुत उत्तर ऐसे भी है जो बतलाए नहीं जाते,
मेरी ख्वाइश है तुम को चांद तारे तोड़ के दे दूँ
मगर चादर से बाहर पांव फैलाए नहीं जाते...
और यही सोचकर हमें अपने दिल में जगह दे देना
कि घर आए हुए मेहमान लौटाएं नहीं जाते !!!

Facebook pe pyar

#फेसबुक पे ऐसे लोगों को,
भी #प्यार मिल गया
🙄🤔
जिन्हे मोहल्ले की दुकान पे,
कभी उधार भी नहीं मिला 😂

Na Janta Na Bhagwan

#जनता जिसे चुनती है
वो ‘ #संसद ‘ में बैठते है
और
#भगवान जिसे चुनते है
वो ” #सत्संग ” मे बैठते है

हमें तो ना जनता ने चुना है
ना भगवान ने,
सो #Facebook #WhatsApp #Instagram
पे ही बैठे है 😂😂😂

Bibi se pareshan pati

बीवी से परेशान पति
बालकनी से कूदने ही वाला था कि ☹️☹️

उसकी बीवी ने
अन्दर से आवाज़ दी 😊😊

मेरी सहेलियाँ आयीं हैं,
आओ आप की पहचान करा दूँ

पति : हाँ हाँ आया !!! 😍

Bhagwan Ki Marzi

#मन्दिर के बाहर लिखा था
अपने जूते-चप्पल की रक्षा स्वंय करें,

मन्दिर के अंदर लिखा था
#भगवान की मर्जी के बिना एक पता नहीं हिलता !!!