Har Kisi Ko Aadat Hai

यहाँ हर किसी को,
दरारों में झाकने की आदत है
दरवाजे खोल दो,
कोई पूछने भी नहीं आएगा !!!
यहाँ हर किसी को,
दरारों में झाकने की आदत है
दरवाजे खोल दो,
कोई पूछने भी नहीं आएगा !!!
मैंने #दिल से कहा,
उसे थोड़ा कम याद किया कर...
दिल ने कहा वो सांस है तेरी,
तू साँस ही मत लिया कर !!!
शिकवा करने गये थे
और इबादत सी हो गई,
तुझे भुलाने की ज़िद्द थी,
मगर तेरी आदत सी हो गई !!!