Page - 55

Har Kisi Ko Aadat Hai

Har Kisi Ko Aadat Hai hindi status

यहाँ हर किसी को,
दरारों में झाकने की आदत है

दरवाजे खोल दो,
कोई पूछने भी नहीं आएगा !!!

Meri Chahat Ne

Meri Chahat Ne hindi status

मेरी चाहत ने उसे #खुशी दे दी,
बदले में उसने मुझे सिर्फ खामोशी दे दी...
खुदा से #दुआ मांगी मरने की,
लेकिन उसने भी तड़पने के लिए ज़िन्दगी दे दी !!!

Maine Dil Se Kaha

मैंने #दिल से कहा,
उसे थोड़ा कम याद किया कर...

दिल ने कहा वो सांस है तेरी,
तू साँस ही मत लिया कर !!!

Teri Aadat Ho Gayi

शिकवा करने गये थे
और इबादत सी हो गई,
तुझे भुलाने की ज़िद्द थी,
मगर तेरी आदत सी हो गई !!!

Dil Mein Dard Kyun

Dil Mein Dard Kyun hindi status

खता हो गयी तो सजा बता दो,
#दिल में इतना दर्द क्यों है वजह बता दो...

देर हो गयी है #याद करने में ज़रूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से मिटा दो...