Page - 56

Jo Rishta Nibhaate Hain

Kuch Rishte Upar Bante Hain,
Kuch Rishte Log Banate Hain...


Wo Log Bahut Khaas Hote Hain,
Jo Bina Rishte, Rishta Nibhaate Hain!

Mil Jaye Tum Jaisa

Mil Jaye Tum Jaisa hindi status

Koi Mil Jaye Mujhe Tum Jaisa
Ye Na-Mumkin Sahi,,,

Lekin Tum Dhund Lo Hum Jaisa
Itna Aasan Ye Bhi Nahi !!!

Dilon mein faansle

चलिए मगर, यूं फासले, मत बनाइये
फ़क़त अपने लिए रस्ते, मत बनाइये
हैं और भी मुसाफिर तेरी राहों के यारा
उनसे दुश्मनी के रिश्ते, मत बनाइये
बिना हमसफ़र के न कट सकेंगी राहें
सरपट सी ज़िंदगी में गड्ढे, मत बनाइये
मोहब्बत के सिवा सारे मज़हब हैं झूठे
दिलों को नफरतों के अड्डे, मत बनाइये
जो कुछ भी है पास वो खुदा की नेमत है
झूठी मिल्कियत के सपने, मत सजाइये
भले ही दूर हैं पर अपने तो अपने हैं "मिश्र"
कभी दिलों में उनसे फासले, मत बनाइये

First Day in Gym

जिम में पहला दिन:
ट्रेनर: हाँ तो मैडम शुरू करें?
लड़की: अरे सर !
आज तो मेरा जिम में पहला दिन है,
आज तो मैं सिर्फ मशीनों के साथ सेल्फी लूंगी 😂😂😂

Dost Ka Number De

लडका अपनी गर्लफ्रेन्ड से..😍
मेरे पास मेरे दोस्त जैसी कार नही
पर तुम्हे पलको पे बैठा के घुमाउंगा,😃
उसके जैसा बडा घर नही
पर तुम्हे #दिल में रखुंगा,😃😄
उसके जीतने पैसे नही
पर मजदुरी करके खिलाउंगा
और क्या चाहिए तुम्हे ? 😊😃😄
लडकी : बस कर पगले, रुलायेगा क्या ?
चल अपने दोस्त का नंबर दे….😜 😉