Women Face Wash
आज का ज्ञान:
जब एक आदमी मुँह धो रहा हो ,
तो समझ जाइये वो कहीं जा रहा है !!!
जब एक महिला मुँह धो रही हो ,
तो समझ जाइये, वो अब कहीं नहीं जा रही है 😂 !!!
आज का ज्ञान:
जब एक आदमी मुँह धो रहा हो ,
तो समझ जाइये वो कहीं जा रहा है !!!
जब एक महिला मुँह धो रही हो ,
तो समझ जाइये, वो अब कहीं नहीं जा रही है 😂 !!!
कहीं ज़िंदगी हमारी, बदतर न हो जाए
कहीं ये दिल हमारा, पत्थर न हो जाये
उगाते रहिये फसलें ग़म या ख़ुशी की,
कहीं ये दिल की जमीं, बंजर न हो जाये
न होइए गुम इस गुलशन की फिज़ा में,
यारा कहीं कोई गुल ही, खंज़र न हो जाए
ज़रा सा काबू में रखिये अपने दिल को,
कहीं ज़िन्दगी का ढांचा, जर्जर न हो जाये
इस खामोश हवा से भी ज़रा यारी रखिये ,
कहीं बदल के तासीर, बवण्डर न हो जाए
समेट के रखिये ग़मों के दरिया को ,
कहीं किनारे तोड़ कर, समन्दर न हो जाए...
मुकद्दर में रात की नींद नहीं,
तो क्या हुआ.. 🙄
हम भी मुकद्दर के सिकन्दर हैं…
दोपहर को सो जाते हैं 😁 😜
एक लड़की ज्योतिषी के पास गयी।
लड़की: बाबा मेरे दो प्रेमी हैं।
.
मेरी शादी किस से होगी? 🤔
कौन होगा वो किस्मत वाला?
.
ज्योतिषी: पहले वाले से तेरी शादी होगी
और दूसरा किस्मत वाला कहलाएगा 😀 😜
हमने तो इन हाथों की, हर लकीर मिटा डाली,
अपने ही हाथों से, अपनी तक़दीर मिटा डाली
कभी जलवे हुआ करते थे रंगीन महफ़िलों के,
पर इस वक़्त ने उनकी, हर तस्वीर मिटा डाली
मालूम न था कि आँखों में है ख्वाबों का ज़खीरा,
हमने तो अपनी नींदों की, तासीर मिटा डाली
कभी हम भी पहुँच जाते अपनी मंज़िल पे यारो,
अफसोस कि हमने तो, हर तदबीर मिटा डाली
अब न रहा याद कुछ भी भुला दीं सब कहानियां,
हमने तो खुद के दिल से, हर तहरीर मिटा डाली
अब थक चुके हैं हम तो दर्द सुनाते सुनाते,
हमने तो अपनी जुबां से, हर तक़रीर मिटा डाली