Page - 66

Sapno Mein Rajkumari

पता नहीं वो कौन से लड़के हैं
👦👨

जिनके सपनो मे
राजकुमारी आती है 👸

मेरे सपने मे तो
मै कभी मर जाता हूं 😵
कभी गिर जाता हूं 😢

और कभी
मुझे भूत 👻 उठा के ले जाते है

Ek achhe insaan hote

न हिन्दू होते न हम मुसलमान होते
काश हम एक अच्छे से इंसान होते
न आतीं गोलियों की बौछारें कहीं से
न यूं शहीदों के इतने बलिदान होते
न भड़कते नफरतों के शोले दिलों में
न यूं मोहब्बतों के रिश्ते बेजान होते
न होती खड़ी आतंकियों की ये फौजें
न यूं दहशतों से चेहरे हलकान होते
न रहता दुश्मनी का जज़्बा किसी में
न यूं ही दोस्ती के रिश्ते बदनाम होते
न सियासत में होती फरेबों की चाशनी
न "मिश्र" जालों में फंस के हैरान होते

Agar Patni Pareshan Kre

एक सच्ची सलाह:
अगर #पत्नी बहुत किर किर करे,
मगज़ ख़राब करे, तो चप्पल उठाओ
और


पहन कर बाहर निकल जाओ!
बाकी जो आपने अभी सोचा था,
उसके लिए तो भाई जिगरा चाहिये !!! 😛 😁 😂

Teri Bhabhi Hai Wo

जैसे लड़के कोई लड़की देख 😍 के
आपस में बोलते हैं:-
तेरी भाभी है वो! 😜

ऐसे लड़कियां भी बोलती होंगी क्या ?
देख तेरा जीजा जा रहा है ! 😛 😂

Apne Mehboob Ko Khuda

जिस जिस ने मोहब्बत में,
अपने #महबूब को खुदा कर दिया,
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए,
उनको जुदा कर दिया !!!