Page - 69

Khoon Ke Rishte

पत्नी : अगर मेरी किसी राक्षस के साथ
भी #शादी हो जाती तो भी मैं
इतना दुखी न होती
जितनी तुम्हारी साथ हूँ 😈😈😈

पति : पगली 😇😇!!!
#खून के रिश्तों में कहाँ शादी होती है 😂 😂

Shakal Se Bajrang Dal

मुझसे लड़कियां,,
इसलिए भी नहीं पटती,
“क्योंकि” ✋🏻
.
.
.
मैं शक्ल से ही,,,
#बजरंग_दल का लगता हूँ

Raat Bhar Padh Kar

हर तरफ पढाई का साया है,
हर पेपर में जीरो आया है!!!

हम तो यूँ ही चले जाते हैं
बिना मुँह धोये ही 🙄

और लोग कहते हैं
साला रात भर कर पढ़ कर आया है 😂

Zindagi Ke Asli Maze

जॉब नहीं, गर्लफ्रेंड नहीं,
एग्जाम में भी अच्छे नंबर नहीं,

जेब में पैसे नहीं
और शक्ल भी ख़राब है,
और लोग कहते हैं 🙄
भाई  #ज़िन्दगी के असली मज़े
तो तू ले रहा है ! 😛 😁

TikTok Par Mujra Karne

प्यार में #धोखा मिलने के बाद
सब ग़म में नहीं डूब जाते हैं!

कुछ हरामखोर टिक टोक पर
मुज़रा करने भी लग जाते हैं ! 😂