Khoon Ke Rishte
पत्नी : अगर मेरी किसी राक्षस के साथ
भी #शादी हो जाती तो भी मैं
इतना दुखी न होती
जितनी तुम्हारी साथ हूँ 😈😈😈
पति : पगली 😇😇!!!
#खून के रिश्तों में कहाँ शादी होती है 😂 😂
पत्नी : अगर मेरी किसी राक्षस के साथ
भी #शादी हो जाती तो भी मैं
इतना दुखी न होती
जितनी तुम्हारी साथ हूँ 😈😈😈
पति : पगली 😇😇!!!
#खून के रिश्तों में कहाँ शादी होती है 😂 😂
मुझसे लड़कियां,,
इसलिए भी नहीं पटती,
“क्योंकि” ✋🏻
.
.
.
मैं शक्ल से ही,,,
#बजरंग_दल का लगता हूँ
हर तरफ पढाई का साया है,
हर पेपर में जीरो आया है!!!
हम तो यूँ ही चले जाते हैं
बिना मुँह धोये ही 🙄
और लोग कहते हैं
साला रात भर कर पढ़ कर आया है 😂
जॉब नहीं, गर्लफ्रेंड नहीं,
एग्जाम में भी अच्छे नंबर नहीं,
जेब में पैसे नहीं
और शक्ल भी ख़राब है,
और लोग कहते हैं 🙄
भाई #ज़िन्दगी के असली मज़े
तो तू ले रहा है ! 😛 😁
प्यार में #धोखा मिलने के बाद
सब ग़म में नहीं डूब जाते हैं!
कुछ हरामखोर टिक टोक पर
मुज़रा करने भी लग जाते हैं ! 😂