फिर किसी का चिराग बुझा है
फिर कोई लाल अनाथ हुआ है
फिर टूट गयी है चूड़ी किसी की
फिर किसी का सिंदूर पूछा है
फिर टूटी है कोई लाठी घर की
फिर बेबस एक बाप खड़ा है
फिर रोई है आज बूढ़ी आँखे
फिर उस छाती से दूध छलका है
फिर राखी याद ना आई उसको
फिर एक भाई ना वापस लौटा है
फिर किसी का चिराग बुझा है
फिर कोई लाल अनाथ हुआ है...🙏

Status sent by: Vehlad Hindi Shayari Status
हम औरों की चाह में, ख़ुद को भुला बैठे !
इन झूठों के फरेब में, सच को भुला बैठे !
इस कदर खोये इस मतलबी दुनिया में,
कि हड़पने की हवस में, हद को भुला बैठे !
हम छोड़ आये पीछे न जाने कितनी यादें,
यारो आज की धमक में, कल को भुला बैठे !
दौलत को बना रखा है अब तो ख़ुदा सबने,
यारो वैभव की चमक में, रब को भुला बैठे !
समेंट डाली ज़िंदगी सिर्फ अपने तक "मिश्र",
अब तो शान के गुमान में, सब को भुला बैठे !
Status sent by: S S Mishra Hindi Shayari Status
विज्ञान के टीचर ने छात्रों से पूछा :-
एलोवीरा क्या होता है ??? 🤔
छात्र – सर #पंजाब में जब छोटा भाई
बड़े भाई को ‘व्हिस्की’ का पेग बना के देता है
तो कहता है.. ’ए लो वीरा’ !!! 😂
Status sent by: Sweety Hindi Jokes Status
पिता- बेटा ये ले 2 हजार रुपये
पुत्र – लेकिन पापा ये किस लिए ?
पिता – बेटा ये तेरी #मेहनत की कमाई है
क्योंकि जब से तूने वॉटसअप शुरु किया है
तब से रात को सिक्योरिटी गार्ड नही रखना पड़ रहा है 😀 😛
Status sent by: Vehlad Hindi Jokes Status
न जाने कितनों को, बदलते देखा है हमने
कितने रिश्तों को, बिखरते देखा है हमने
यहाँ क़ाबिले यक़ीं तो कोई भी न रहा यारो,
बहुतों की वफ़ा को, पिघलते देखा है हमने
न करो बात उल्फ़त की क्या रखा है उसमें,
प्यार के परिंदों को, फिसलते देखा है हमने
झूठी तसल्लियों से कभी दिल नहीं बहलते,
गैरों के साथ उनको, थिरकते देखा है हमने
ये बेरहम दुनिया न समझती दुःख किसी के,
जनाज़े में लोगों को, चहकते देखा है हमने
शर्म आती है हमको जब देखते हैं ऐसे सितम,
यतीमखाने में माँ को, बिलखते देखा है हमने
कभी बुलंदियों पे थे जिनके मुकद्दर के सितारे,
जमीं पे दरबदर उनको, भटकते देखा है हमने
न करता कोई भी मोहब्बत अब किसी से,
हर दिल में नफरतों को, भड़कते देखा है हमने...
Status sent by: S S Mishra Hindi Shayari Status