Pakistan Nahi Raha
जिस तरह मोदी जी
हम सबको अपने फैंसले से चौंका देते हैं
कहीं एक दिन ऐसा न हो
हम सब सुबह उठे
और #मोदी जी कहें,
भाईयों बहनों पाकिस्तान अब नहीं रहा !!! 😁
जिस तरह मोदी जी
हम सबको अपने फैंसले से चौंका देते हैं
कहीं एक दिन ऐसा न हो
हम सब सुबह उठे
और #मोदी जी कहें,
भाईयों बहनों पाकिस्तान अब नहीं रहा !!! 😁
अगर आप चाहते हैं कि
कोई लड़की आपको
मुड़-मुड़ कर देखे
तो उसके पास से निकलते हुए
उसे मोटी बोल दो! 😜 😂
खुबसूरत सेक्रेटरी (गुस्से में) गालियां देते हुए
बॉस के केबिन से बाहर निकली.. 😤
साथियों ने पुछा, “अरे, क्या हो गया?” 🤔
सेक्रेटरी : कमीना पुछ रहा था
कि शाम को फ्री हो
साथी : फिर..?
सेक्रेटरी : जब कहा कि, हां हूँ,
तो Harami 😠 ने
60 पेज की टाइपिंग करने को दे दी 🙄 😬
कहाँ से सीखें हुनर उसे मनाने का,,,
कोई जवाज़ न था उसके रूठ जाने का...
हर बात में सजा भी मुझे ही मिलनी थी,,,
जुर्म मैंने किया था उनसे #दिल लगाने का
ख़ुदा महफूज़ रखे,
आपको तीनों बलाओं से,,,
वकीलों से, हक़ीमों से,
और हसीनों की निगाहों से !!!