Page - 72

Chahat Kam Nahi Hai

यारो ज़िंदगी के सफर में, जलालत कम नहीं है
हर कदम पर फिसलने की, हालत कम नहीं है

मुश्किलों का दौर तो आता है आता ही रहेगा,
पर हमारे दिल में किसी को, चाहत कम नहीं है

क्या देखते हो हमारे चेहरे की बेचैनियां दोस्त,
हमारे दिल में धड़कनों की, आहट कम नहीं है

इन राहों की ठोकरों से तो बावस्ता हैं हम भी
मगर उनसे निजात पाने की, ताकत कम नहीं है

सच है कि उलझे हैं ज़िंदगी की कश्मकश में हम,
मगर खुशियों को बंटाने की, आदत कम नहीं है

हर वक़्त अपने अश्कों को मत दिखाइए "मिश्र",
इस दुनिया में हर किसी को, तवालत कम नहीं है

Daru ke prati shraddha

जब से मैंने आयुर्वेद में
पढ़ा है कि हर कड़वी चीज़
फायदेमंद और सेहतमंद होती है!

तब से दारू 🍷  के प्रति
मेरी श्रद्धा और बढ़ गई है  😜 !!!!

Daal Kaun Si

वो लड़के जो लड़कियों से
बड़ी बड़ी हांकते हुए कहते हैं
मैं तुमको कभी भूल नहीं पाउँगा ❤

वह दुकान जा कर यह भूल जाते हैं
कि मम्मी ने दाल कौन सी वाली मंगाई थी 😂 😂 !!!

Wo nahane nahi aaye

लौटकर वो #दीवाने नहीं आए,
वादा करके निभाने नहीं आये !!!

भरी बाल्टी ताकती रही राह
उनकी वो #बेदर्द नहाने नहीं आए 😂 !!!

Shadi se pehle treat

कल रात पत्नी बोली,
"आज मुझे उसी तरह ट्रीट करो
जैसे शादी से पहले करते थे!" 😊

मैंने गाड़ी निकाली,
डिनर कराया आइसक्रीम खिलाई
और उसके घर के बाहर छोड़ कर भाग आया!
तब से ससुर जी के फोन पर फोन आ रहे हैं !!! 😂