यारो ज़िंदगी के सफर में, जलालत कम नहीं है
हर कदम पर फिसलने की, हालत कम नहीं है
मुश्किलों का दौर तो आता है आता ही रहेगा,
पर हमारे दिल में किसी को, चाहत कम नहीं है
क्या देखते हो हमारे चेहरे की बेचैनियां दोस्त,
हमारे दिल में धड़कनों की, आहट कम नहीं है
इन राहों की ठोकरों से तो बावस्ता हैं हम भी
मगर उनसे निजात पाने की, ताकत कम नहीं है
सच है कि उलझे हैं ज़िंदगी की कश्मकश में हम,
मगर खुशियों को बंटाने की, आदत कम नहीं है
हर वक़्त अपने अश्कों को मत दिखाइए "मिश्र",
इस दुनिया में हर किसी को, तवालत कम नहीं है
Status sent by: S S Mishra Hindi Shayari Status
जब से मैंने आयुर्वेद में
पढ़ा है कि हर कड़वी चीज़
फायदेमंद और सेहतमंद होती है!
तब से दारू
के प्रति
मेरी श्रद्धा और बढ़ गई है 😜 !!!!
Status sent by: Vehlad Hindi Funny Status
वो लड़के जो लड़कियों से
बड़ी बड़ी हांकते हुए कहते हैं
मैं तुमको कभी भूल नहीं पाउँगा ❤
वह दुकान जा कर यह भूल जाते हैं
कि मम्मी ने दाल कौन सी वाली मंगाई थी 😂 😂 !!!
Status sent by: Rahul Hindi Funny Status
लौटकर वो #दीवाने नहीं आए,
वादा करके निभाने नहीं आये !!!
भरी बाल्टी ताकती रही राह
उनकी वो #बेदर्द नहाने नहीं आए 😂 !!!
Status sent by: Vehlad Hindi Funny Status
कल रात पत्नी बोली,
"आज मुझे उसी तरह ट्रीट करो
जैसे शादी से पहले करते थे!" 😊
मैंने गाड़ी निकाली,
डिनर कराया आइसक्रीम खिलाई
और उसके घर के बाहर छोड़ कर भाग आया!
तब से ससुर जी के फोन पर फोन आ रहे हैं !!! 😂
Status sent by: Vehlad Hindi Funny Status