Purani Wali Ko Message
चार साल बाद कल पुरानी वाली को
#message किया :- कैसी हो 😍
उधर से रिप्लाई आया :-
मम्मी की शादी हो चुकी है
मामा जी अब आप भी कर लो... 😛 😂
चार साल बाद कल पुरानी वाली को
#message किया :- कैसी हो 😍
उधर से रिप्लाई आया :-
मम्मी की शादी हो चुकी है
मामा जी अब आप भी कर लो... 😛 😂
बाप:- कैसा चल रहा है स्कूल में ?
बेटा:- आज टीचर ने *एक सवाल* पूछा
और उसका जवाब *मेरे अलावा* कोई नही दे सका....
बाप:- ओह् वेरी गुड़..
मुझे तुम पर गर्व है बेटा..
*सवाल क्या था ?*
बेटा :- किसने पादा ???
चाहत की इस दुनिया में, केवल व्यापार मिले मुझको
चाहा जिसे फूलों की तरह, उससे ही खार मिले मुझको
कैसे जीया हूँ कैसे मरा हूँ, किसी को कोई गरज नहीं,
दिल में घुस के घात करें, कुछ ऐसे यार मिले मुझको
अपना पराया करते करते, ये जीवन ही सारा गुज़र गया,
ना रही खनक अब रिश्तों में, झूठे इक़रार मिले मुझको
जिसके साथ हँसे खेले, जीवन भर जिसको प्यार किया,
उसने ही कपट की चाल चली, ऐसे किरदार मिले मुझको
यहाँ कौन है अपना कौन पराया, कैसे समझूँ इनको मैं,
ना मिली शराफत ढूंढें से, केवल मक्कार मिले मुझको !!!
कभी बात भी होगी, कभी बे बात भी होगी,
ज़िन्दगी लम्बी है यारो, मुलाक़ात भी होगी !
ये ग़मों के सिलसिले न रहेंगे हमेशा दोस्त,
कभी न कभी, खुशियों की बरसात भी होगी !
ज़िन्दगी की राहों में ज़रा सा संभल कर चलिए,
स्वागत में उधर, काँटों की बारात भी होगी !
ये खेल है ज़िन्दगी का ज़रा हिम्मत से खेलिए,
कभी जीते हो ठाठ से, तो कभी मात भी होगी !
आँखें खोल कर रखना ज़रा अपनों से,
सामने से मोहब्बत, पर पीछे से घात भी होगी !
पापा को लगता है कि
#बेटा नाम रोशन करेगा!
बेटा लड़की को इम्प्रेस करने के लिए
टिक टॉक पर मुज़रा कर रहा है 😁 😂