Page - 86

Matalab ki yaari

अगर पाना है कुछ, तो रोना जारी रखिये
अपने चेहरे पे, दिखावे की लाचारी रखिये
मक़सद हो जाये पूरा तो बदल लो चोला,
वरना तो अपनी, ये हिक़मतें जारी रखिये
ज़िन्दगी जीना है तो सीख लो कुछ प्रपंच,
आँखों में कभी पानी, कभी चिंगारी रखिये
एक जैसा आचरण सदा अच्छा नहीं होता,
कभी जुबान हलकी, तो कभी भारी रखिये,
जितना झुकोगे लोग तो झुकाते ही जाएंगे,
ज़रुरत पड़ने पे, अपनी बात करारी रखिये
कोई आ जाये तुम्हारे दर पे मदद पाने को,
कैसे दिखानी है मजबूरी, पूरी तैयारी रखिये
इस दुनिया में जीना भी एक कला है "मिश्र",
मतलब की दुश्मनी, मतलब की यारी रखिये

Main Scientist Hun

Main Scientist Hun hindi status

आंटी : बेटा क्या करते हो आजकल ?
लड़का : आंटी साइंटिस्ट हूँ

आंटी : वाह ! क्या करते हो ?
लड़का : बैठे बैठे #आक्सीजन को
कार्बन डाइआक्साइड में बदलता हूँ

Aapki koi nhi sunta

अगर आप अपने
“Father” की नहीं सुन रहे हैं …
तो आप #अखिलेश_यादव हैं

अगर आप अपनी
“Mother” की नहीं सुन रहे हैं …
तो आप #राहुल_गांधी हैं

अगर आप किसी की
भी नहीं सुन रहे हैं …
तो आप #नरेंद्र_मोदी हैं

अगर आपकी
कोई नहीं सुन रहा है …
तो आप #अरविन्द_केजरीवाल हैं 😜

Magic of Words

Magic of Words hindi status

शब्दों का खेल देखिये

जब अमिताभ कहते हैं
“देवियो और सज्जनो” तो
करोड़पति बनने की आस जगती है 😊 !!!

और जब…..
मोदी कहते हैं
“भाइयो और बहनों” तो
करोड़पति भी कांप उठते है 😲 😬

Bahu vachan kise kehta hain

अध्यापक – बच्चो, बहुवचन किसे कहते है?
संता — जब बहू ससुराल वालो को
 

खरी -खोटी सुनाती है
तो उसे बहु वचन कहते है 😀😂