Madari Jaisa Feel
हर रोज़ सुबह ऑफिस में जा कर
बैग में से लेपटोप, चार्जर, माउस,
यूएसबी केबल, हैडफ़ोन, मोबाइल केबल
वगैरह निकालते है तब,
साला, मदारी जैसा फील होता है यार 😁 😂
हर रोज़ सुबह ऑफिस में जा कर
बैग में से लेपटोप, चार्जर, माउस,
यूएसबी केबल, हैडफ़ोन, मोबाइल केबल
वगैरह निकालते है तब,
साला, मदारी जैसा फील होता है यार 😁 😂
आज तो #गूगल ने भी
धमकी दे दी कि
.
.
तुम्हारा अकाउंट बंद कर देंगे..😳
.
अगर फिर से
.
😭
“लड़की कैसे पटायें”
के बारे में पूछा तो..!!!
एक बाबा ने आवाज़ लगाई
“बहन रोटी दे दो, बाबा भूखा है”
अंदर से आवाज़ आई :-
“तेरी बहन बैंक गयी है,
आज तेरा जीजा भी भूखा है 😀😂
फूलों की चाहत में हम, ख़ारों से प्यार कर बैठे,
देखे तितलियों के रंग, तो भोरों पे वार कर बैठे !
ख़्वाब-ए-क़ुर्बत में भुला दिया हमने खुद को भी ,
हम ज़िंदगी का हर पल, गुलों पे निसार कर बैठे !
कभी गुलशन में रंग भरने की तमन्ना थी हमारी,
पर क्यों कर न जाने हम, बहारों से रार कर बैठे !
घुसे थे गुलशन में हम तो गुलों के दीदार के लिए,
फंसा के दामन खुद ही, काँटों से तकरार कर बैठे !
गर अपने बस में होता तो रोक देते ख़िज़ाँ को भी,
मगर हम कुदरत के मामलों से, इकरार कर बैठे !

एक पति द्वारा की गई
अब तक की सबसे रोमांटिक तारीफ :
तेरी ज़ुल्फ़ों ने हर तरफ
#हंगामा मचा रखा है,
कभी दाल में, कभी सब्ज़ी में,
कभी रोटी में कब्ज़ा जमा रखा है 😀 😂