Page - 85

Madari Jaisa Feel

हर रोज़ सुबह ऑफिस में जा कर
बैग में से लेपटोप, चार्जर, माउस,
यूएसबी केबल, हैडफ़ोन, मोबाइल केबल
वगैरह निकालते है तब,

साला, मदारी जैसा फील होता है यार 😁 😂

Google Ki Dhamki

आज तो #गूगल ने भी
धमकी दे दी कि
.
.
तुम्हारा अकाउंट बंद कर देंगे..😳
.
अगर फिर से
.
😭

“लड़की कैसे पटायें”
के बारे में पूछा तो..!!!

Roti De Do

एक बाबा ने आवाज़ लगाई
“बहन रोटी दे दो, बाबा भूखा है”

अंदर से आवाज़ आई :-
“तेरी बहन बैंक गयी है,
आज तेरा जीजा भी भूखा है 😀😂

Foolon Ki Chahat Mein

फूलों की चाहत में हम, ख़ारों से प्यार कर बैठे,
देखे तितलियों के रंग, तो भोरों पे वार कर बैठे !
ख़्वाब-ए-क़ुर्बत में भुला दिया हमने खुद को भी ,
हम ज़िंदगी का हर पल, गुलों पे निसार कर बैठे !
कभी गुलशन में रंग भरने की तमन्ना थी हमारी,
पर क्यों कर न जाने हम, बहारों से रार कर बैठे !
घुसे थे गुलशन में हम तो गुलों के दीदार के लिए,
फंसा के दामन खुद ही, काँटों से तकरार कर बैठे !
गर अपने बस में होता तो रोक देते ख़िज़ाँ को भी,
मगर हम कुदरत के मामलों से, इकरार कर बैठे !

Romantic Praise by Husband

Romantic Praise by Husband hindi status

एक पति द्वारा की गई
अब तक की सबसे रोमांटिक तारीफ :
तेरी ज़ुल्फ़ों ने हर तरफ
#हंगामा मचा रखा है,
कभी दाल में, कभी सब्ज़ी में,
कभी रोटी में कब्ज़ा जमा रखा है 😀 😂