Khubsurati Dil Mein
पता नहीं वो कौन सी लडकियां हैं,
जिनके सपनों में राजकुमार आते हैं 😍😍
मेरे सपनो में तो कभी
मैं खुद मर जाती हूँ,
कभी किसी को मार देती हूँ 😀😂
वक़्त के मोड़ पे ये कैसा वक़्त आया है,
ज़ख़्म #दिल का ज़ुबान पर आया है,
ना रोते थे कभी काटो की चुभन से,
आज क्यों फूलों की खुश्बू से रोना आया है !!!
अपनी ज़िन्दगी ने, कितने ही बवाल देखे हैं !
जो थे कभी अपने, उनके भी कमाल देखे हैं !
वक़्त बिगड़ते ही फेर लीं जिसने नज़र यारो,
इन आँखों ने कभी, उसके भी हवाल देखे हैं !
न रही इन आँखों में तलब दीदार की अब,
पर क़रीब से कभी, हमने भी जमाल देखे हैं !
न हुए कभी पूरे जो देखे थे ख्वाब हमने भी,
हमने हसीनों के, नखरे भी बेमिशाल देखे हैं !
दिल में उभरते हैं कभी उल्फत के उजाले,
मगर नफ़रत, के अँधेरे भी बेमिशाल देखे हैं !
न पड़ो "मिश्र" इस मोहब्बत के पचड़े में तुम,
हमने दिवानों के, चेहरे भी बदहवाल देखे हैं !!!
हम भारतीयों का हाल ऐसा है
कि अगर ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट
नार्मल आ जाए तो लगता है
कि पैसा बर्बाद चला गया है 😠😜