363 Results
वही गर्दिशें वही मुश्किलें बरकरार हैं आज भी
वही बेचैनियां वही हसरतें बरकरार हैं आज भी
View Full
वो अपनी गंवाई नींदों का,
कभी हिसाब नहीं रखती
रात भर गीले में सड़ने का,
कभी हिसाब नहीं रखती
View Full
मोहब्बत से वो देखते हैं सभी को,
बस हम पर
कभी ये इनायत नहीं होती
मैं तो शीशा हूँ टूटना मेरी फ़ितरत है,
View Full
शादी के बाद बेड़रुम कैसे महकता है
3 साल तक-
परफ्यूम चाकलेट स्ट्राबेरी ग्रेप्स
3 साल बाद-
View Full
जहाँ
कभी तस्वीर बसा करती थी उनकी,
आज वो दिल खाली और सुनसान पड़ा है
ग़म के सायों ने घर कर लिया है अपना,
View Full
सब कुछ मिला सुकून की दौलत न मिली,
एक तुझको भूल जाने की मोहलत न मिली,
करने को बोहोत काम थे अपने लिए मगर,
View Full
मैं तो वो खुश्बू हूँ, जो हवा में बिखर जाऊँगा
मैं वो करार हूँ, जो तेरे ज़िगर में उतर जाऊँगा
View Full
कभी दिल टूट गया, तो
कभी सपने बिखर गये
कभी गैरों की कशमकश में, अपने बिखर गये
View Full
मैं कैसे भूल जाऊँ ये, वो
कभी हमराज़ होते थे
वाह क्या बात थी उनमें, निराले अंदाज़ होते थे
View Full
उल्फ़त के मारों से, मेरी दास्तां मत कहना
कभी तलबगारों से, मेरी दास्तां मत कहना
View Full