10 Results
मुझे इतनी फुर्सत कहाँ कि
मैं
तक़दीर का लिखा देखूं
बस
अपने दोस्तों की मुस्कराहट देख कर
View Full
हमें अंधेरों ने इस कदर घेरा कि
उजालों की पहचान ही खो गयी
तक़दीर ने हमें इस कदर मारा कि
View Full
मेरी
तक़दीर जाने कहाँ सो गयी है
अधरों की मुस्कान कहाँ खो गयी है
जीने की चाहत गयी है ठहर सी
View Full
तक़दीर ने मदारी की तरह नचा दिया हमको
फिर फिर उठा के फिर फिर गिरा दिया हमको
हम तो किसी को ना भुला पाये आज तक,
View Full
मेरी जैसी
तक़दीर कहीं, ढूढे भी नहीं मिलती है
मुझे प्यार के बदले में, हमेशा रुलाई मिलती है
View Full
तक़दीर फिर उनके करीब खींच लायी है
दिल में प्यार की उम्मीद जगमगाई है
क्या हुआ, आज क्यों उदास है मेरा चांद,
View Full
अपनी
तक़दीर में तो कुछ
ऐसा ही सिलसिला लिखा है,
किसी ने वक़्त गुजारने के लिए
अपना बनाया,
View Full
मेरी
तक़दीर में जलना है तो जल जाऊँगा मैं,,,
तेरा #वादा तो नहीं हूँ जो कि बदल जाऊँगा मैं...
View Full
हम तो उनकी अदाओं को, उनका प्यार समझ बैठे
हम उनकी शराफत को, उनका इज़हार समझ बैठे
View Full
हर #रात के बाद भी, एक #सुबह होती है,
फूटी #किस्मत में भी लिखी, #
तक़दीर होती है!
View Full