363 Results
इक वक़्त बीता, सब अच्छा हुआ करता था,
दिल तो #बच्चा था, मगर #सच्चा हुआ करता था...
हर पल खुशी के नाम था यारों,
View Full
कुछ तो मेरी मोहब्बत का, सिला दीजिये
नफ़रत है तो फिर, खाक में मिला दीजिये
बस चाहत है कि कर लो इज़हारे मोहब्बत,
View Full
आरज़ू थी मेरे दिल की, कि कोई न मुझसे रूठे !
इस ज़िन्दगी में अपनों का,
कभी न साथ छूटे!
View Full
इतना क्यू चाहा के उसे भुला ना सके
इतना क्यू पास आये की दूर जा ना सके
अब #तन्हाई में बैठे सोचते है :(
View Full
कभी कभार ज़िन्दगी, हमें आँख दिखा देती है
पर उसकी ये धमकी, हमें जीना सिखा देती है
View Full
तुम्हे ना
कभी भूल पाएंगे
मरके तो क्या अगले जनम
में भी तुम्हे ना भूल पाएंगे
बस एक तुम्हे पाने के लिए
View Full
हमने तो हर वक़्त, तेरी हर बात मानी थी
तुमने दिन को रात कहा, तो रात मानी थी !
View Full
चढ़ते हुए सूरज को, सभी झुक कर सलाम करते हैं
मगर जब डूब जाता है वो, तो घर पे आराम करते हैं
View Full
कभी ख्वाहिशों ने, फंसाया ज़िन्दगी को
तो
कभी ज़रूरतों ने, रुलाया ज़िंदगी को !
View Full
कैसे जियें, ये दर्दे दिल मुस्कराने नहीं देता,
कोई, ज़ज़्बात ए #मोहब्बत निभाने नहीं देता !
View Full