363 Results
अगर पाना है कुछ, तो रोना जारी रखिये
अपने चेहरे पे, दिखावे की लाचारी रखिये
मक़सद हो जाये पूरा तो बदल लो चोला,
View Full
एक पति द्वारा की गई
अब तक की सबसे रोमांटिक तारीफ :
तेरी ज़ुल्फ़ों ने हर तरफ
#हंगामा मचा रखा है,
View Full
फूलों की चाहत में हम, ख़ारों से प्यार कर बैठे,
देखे तितलियों के रंग, तो भोरों पे वार कर बैठे !
View Full
अपनी ज़िन्दगी ने, कितने ही बवाल देखे हैं !
जो थे
कभी अपने, उनके भी कमाल देखे हैं !
View Full
वक़्त के मोड़ पे ये कैसा वक़्त आया है,
ज़ख़्म #दिल का ज़ुबान पर आया है,
ना रोते थे
कभी काटो की चुभन से,
View Full
पता नहीं वो कौन सी लडकियां हैं,
जिनके सपनों में राजकुमार आते हैं 😍😍
मेरे सपनो में तो
कभीView Full
दौर ए गर्दिश का असर, कब तक रहेगा
यूं ही उलझनों का सफर, कब तक रहेगा
कभी तो टूटेगा आदमी का हौसला यारो,
View Full
वक़्त संभला, तो दुश्मन भी यार हो गए,
पर ख़ास अपनों के चेहरे, बेज़ार हो गए !
वो दोस्त हुआ करते थे
कभी फाकों में,
View Full
हम खुद पर
कभी गुरुर नही करते,
किसी को #प्यार करने पर मजबूर नही करते,
मगर जिसे एक बार #दिल मे बसा लें,
View Full
हर दस्तूर इस ज़माने का, निभाया हमने,
मगर न पा सके वो यारो, जो चाहा हमने !
न आये
कभी काम जिन्हें समझा अपना,
View Full