363 Results
क्यों कर न जाने दिल के, ये तराने बदल गए
जो साधे थे
कभी हमने, वो निशाने बदल गए
View Full
आते हैं आज मंहगे, कल सस्ते भी आएंगे
कभी चल कर तेरे क़रीब, रस्ते भी आएंगे
न हो ग़मज़दा इन पतझड़ों से अय बागवाँ,
View Full
चलिए मगर, यूं फासले, मत बनाइये
फ़क़त अपने लिए रस्ते, मत बनाइये
हैं और भी मुसाफिर तेरी राहों के यारा
View Full
#फेसबुक पे ऐसे लोगों को,
भी #प्यार मिल गया
🙄🤔
जिन्हे मोहल्ले की दुकान पे,
कभी उधार भी नहीं मिला 😂
View Full
ज़िन्दगी में
कभी कांटे, तो
कभी गुलाब मिलते हैं
कभी मोहब्बतों के रंग, तो
कभी अज़ाब मिलते हैं
View Full
स्कूल में परीक्षा के समय
इतिहास के पेपर में
जो सवाल नहीं आता था
View Full
ज़ालिम नफरतों ने जीना, मुहाल कर दिया
गुलशन सी ज़िन्दगी को, बदहाल कर दिया
View Full
हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे नही,
हालात जो भी हों
कभी हमे भुलाओगे नही,
अपनी आँखों में 😍 छुपा कर रखोगे हमको,
View Full
साइन्स कहता है
👉 पानी उबालने से कीटाणु मर जाते हैं !!!
🙄 🤔
पर साइन्स को यह भी नहीं पता
View Full
मेरी #ज़िन्दगी से खेलने वाले सुन,
तेरा भी एक दिन यही हाल होगा...
मिलेगी नहीं
कभी तुझे मोहब्बत,
View Full