363 Results
सामने पड़ते हैं, हाथ हिला कर निकल जाते हैं
वरना अंजान बन, सर झुका कर निकल जाते हैं
View Full
ख़ुदा बड़ा अज़ीब है, कैसे रिश्ते बना देता है
देखा न था जिसको
कभी, अपना बना देता है
View Full
ज़िंदगी
कभी फूलों का हार नज़र आती है
तो
कभी ये कांटों का ताज़ नज़र आती है
View Full
हर वक़्त कोसते हैं मौत को हम सब,
असल में तो ज़िंदगी जीने नहीं देती
वो सुला देती है आराम की नींद हमें,
View Full
मेरे बीते दिन फिर से लौटा दे कोई
मेरे होठों पै हंसी फिर सजा दे कोई
वक़्त की मार से घायल है दिल,
View Full
हमें
कभी किसी को भुलाना नहीं आया
किसी को गम देकर रुलाना नहीं आया
भले ही न छू सके बुलंदियां ख़ुद,
View Full
कभी दिल लगाने की बात करते हैं
कभी दिल जलाने की बात करते हैं
ख़ुद ही तो तमाम ग़म दिये हमको
View Full
इंसान को Doctor और God से
कभी दुश्मनी नही करनी चाहिए
Kyoki भगवान नराज होता है
तो Doctor के पास भेज देता है और
View Full
ये ज़िंदगी के लफड़े
कभी कम न होंगे
कभी सुख न होंगे तो
कभी ग़म न होंगे
चट्टानों से टकराता दरिया है #ज़िंदगी,
View Full
आजकल अजीब सी बेकली से गुज़र रहा हूँ मैं
जो
कभी मुंह लगाई थी उसको उगल रहा हूँ मैं
View Full