Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Chup kara deti hai dunia

दिल की बात करें तो, चुप करा देती है दुनिया
गर खामोश रहें तो, फसाना बना लेती है दुनिया
जीना चाहें तो जी नहीं सकते हम,
मरना चाहें तो, हज़ार पहरे बिठा देती है दुनिया...

Gamo ko mukadar bna liya

हमने अब गमों को, अपना मुकद्दर बना लिया
अपनी आँखों को अश्कों का समंदर बना लिया
इतना तडप कर रोया ज़िन्दगी भर ये दिल,
कि उसने खुद को अब, बेजान पत्थर बना लिया...

Ishq ki kahani ajeeb hai

शबनम किसी की प्यास मिटा नहीं सकती
सुई का काम कभी तलवार बना नहीं सकती
दिल का मारा समझता है ज़रूरत दिल की,
ये बात किसी और को समझ आ नहीं सकती
इश्क़ की कहानी होती है बड़ी अजीब सी,
जिसे अजीब दुनिया सुनकर पचा नहीं सकती
इश्क़ के दीवाने जलते हैं जिस आग में,
कोई घनघोर बारिश भी उसे बुझा नहीं सकती...

Pyar ki dastan kya kahiye

प्यार की दास्तां, किसी से भला क्या कहिये
खुदगर्ज़ दुनिया से, अपने अज़ाब क्या कहिये
दास्तां तो बनेगी मौत के बाद यारो,
दर्द ए दिल को, ख़ुद जुबानी भला क्या कहिये
प्यार की दास्तां खुद बता देगा ये वक़्त,
अब किसी को, अपना पराया भला क्या कहिये
भूल जाते थे ग़म जब वो पास होते थे,
अब उन गुज़रे हुए पलों को, भला क्या कहिये
आँखों की आदत होती है बस रो देना,
दिल चाहता है आज भी, तो भला क्या कहिये
अच्छा हुआ कि यार बेवफा हो गया,
हम फुरसत में जान दे दें, तो भला क्या कहिये

Taqdeer ne nacha diya hamko

तक़दीर ने मदारी की तरह नचा दिया हमको
फिर फिर उठा के फिर फिर गिरा दिया हमको
हम तो किसी को ना भुला पाये आज तक,
पर खुदगर्ज़ दुनिया ने यूं ही भुला दिया हमको
जिसके लिये अपनी हस्ती मिटा दी हमने,
उसी बेदर्द बेवफा ने जी भर रुला दिया हमको
कभी नींद नहीं आती थी नरम गद्दों पर भी,
पर इस मुकद्दर ने ज़मीं पर सुला दिया हमको...