Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Waqt ne sab kuch sikha diya

इस वक़्त ने मुझे सब कुछ सिखा दिया
वचपन को बेचकर जल्दी बड़ा बना दिया
ये मुस्कराना भी कुछ होता है पता नहीं
बस पापी पेट के लिये भटकना सिखा दिया

Kasoor kisi ka Saza Kisi Ko

आग तो सूरज उगलता है, पर धरती तड़पती है
गुनाह तो आँखें करती हैं, पर छाती धड़कती है
यही तो फलसफ़ा है इस जमाने का,
कुसूर किसी का, पर दुनिया किसी को पकड़ती है

Hamare Naseeb Mein Likha Rona

दिल जीत ले उनका वो नज़र कहां से लायें
दिल में सिर्फ हम हों वो असर कहां से लायें
हमारे नसीब में तो लिखा है सिर्फ रोना,
पर इन सूनी आँखों में समन्दर कहां से लायें...

Gamon se fursat nahi milti

आज कल कहीं से सुकून की खबर नहीं मिलती
बेचैनियां इस कदर हैं चैन की सांस नहीं मिलती
जिधर देखता हूँ सैलाव नज़र आता है ग़मों का
मुस्कराएं भी कैसे ग़मों से फुरसत नहीं मिलती

Har aadmi sauda karta hai

दुनिया तो बाज़ार बन गयी, हर आदमी सौदा करता है
गैरों की बात अलग समझो, वो अपनों से सौदा करता है
मां से सौदा, बाप से सौदा, हर कदम पै सौदा करता है
बच्चों से सौदा, बीबी से सौदा, धरम से सौदा करता है
अब सच्चाई का कोई करम नहीं, झूठ से सौदा करता है
आदमी इतना नीच हो गया, वो ईमान का सौदा करता है
प्यार को एक व्यापार समझ, दिलदार से सौदा करता है
दुनिया की तो बात अलग, वो भगवान से सौदा करता है