Amit Shira

167
Total Status

Hum Girlfriend Nahi Banate

दिल के आशियाने नहीं संजाते,
इश्क में नगमे नहीं गाते.
हमारी एक पसंद से ना टूट जाये हजारों दिल,
तभी तो हम कोई #GirlFriend नहीं बनाते :P

Papa Bahut Garam Ne

ਕਹਿੰਦੀ ਮੇਰੇ ਪਾਪਾ
ਬਹੁਤ ਗਰਮ ਨੇ
.
.
.
ਮੈ ਕਿਹਾ #ਗਰਮ ਤਾਂ ਆਪੇ ਹੋਣਾ,
ਸਾਰੀ ਦਿਹਾੜੀ ਤਾਂ ਵਿਚਾਰਾ ਛੱਲੀਆਂ ਭੁੰਨਦਾ :D

Soch Badlo Insan Bano

पैर की मोच और छोटी सोच,
हमें आगे बढ़ने नहीं देती ।

टुटी कलम और औरो से जलन,
खुद का भाग्य लिखने नहीं देती ।

काम का आलस और पैसो का लालच,
हमें महान बनने नहीं देता ।

अपना मजहब उंचा और गैरो का ओछा,
ये सोच हमें इन्सान बनने नहीं देती ।

दुनिया में सब चीज मिल जाती है,
केवल अपनी गलती नहीं मिलती..

Pyaz ki kheti karta hu

लड़का :- मै आपकी बेटी से
#शादी करना चाहता हूँ
बाप :- काम क्या करते हो ?
लड़का :- जी, खेती !

बाप :- भाग यहाँ से...
ये शादी नही हो सकती !!
लड़का :- जी, प्याज की खेती करता हूँ ।

बाप :- दामाद जी..
अगले महीने की 2 तारीख कैसी रहेगी ।

Gabhru LG de rong varga

ਮੰਨਿਆ ਤੂੰ #ਜੱਟੀ ਏ ਬੰਦੂਕ ਵਰਗੀ‬
ਤੇਰੇ ਡਰ ਤੋਂ ਹਰੇਕ ਬੰਦਾ ਭੱਜਦਾ‬..
#‎ਗੱਭਰੂ ਵੀ #LG ਦੇ ਰੋਂਦ ਵਰਗਾ‬
ਜਿੱਥੇ ਵੱਜਦਾ ਕਸਰ ਨੀ ਕੋਈ ਛੱਡਦਾ‬...