Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Khushi maangne se nhi milti

नहीं मिलती है मांगने से एक अदद ख़ुशी,
मगर बिन मांगे ग़म हज़ार मिल जाते हैं |
नहीं मिलता ढूढ़ने से कहीं एक भी अपना,
मगर बिन ढूंढें #दुश्मन हज़ार मिल जाते हैं |
जो दूर से दिखता है ज़रूरी नहीं कि हो वैसा,
यहां तो अनचाहे धोखे हज़ार मिल जाते हैं |
ज़रा संभल कर चलना #ज़िन्दगी की राहों पे,
यहां तो हर कदम पे रोड़े हज़ार मिल जाते हैं |
किसी पे यकीन करना बुरा नहीं होता,
पर इस दुनिया में बेवफा हज़ार मिल जाते हैं |
 

Sab kuch chura kar le gya

न था कोई हिसाब बाक़ी मुझ पर उसका,
फिर भी मेरा सब कुछ वो चुरा कर ले गया |
इस वक़्त मशरूफ़ हूँ बर्बादियों के जश्न में,
साथ अपने यादें भी मेरी चुरा कर ले गया |
न छोड़ा सबूत भी मेरी बेगुनाही का उसने,
मेरी वफाओं के सबूत भी चुरा कर ले गया |
छोड़ गया वो गर्दिशों का ये मंज़र मेरे लिए,
ख़ुशी की महफ़िलें भी वो चुरा कर ले गया |
अब तो ज़िन्दगी भी लगती मुझे पराई सी,
मेरे सीने से धड़कनें भी वो चुरा कर ले गया |
जियें भी तो अब जियें किसके लिए ?
मेरे जीने का बहाना भी वो चुरा कर ले गया |

Dil De Diya Dildar Samajh Kar

दिल खोल कर रख दिया, उन्हें #दिलदार समझ कर
अपनी ज़िन्दगी दे दी हमने, अपना #यार समझ कर
अफ़सोस न समझ सके वो मेरी चाहतों को कभी,
हर ज़ुल्म सहता रहा बस, उनका #प्यार समझ कर
#हसीन सपने संजोता रहा मैं यूं ही #दीवाना बन कर,
मगर वो सताते रहे यूं ही, मुझको बेकार समझ कर
मैं फिर भी खुश हूँ मुझे गिला कुछ भी नहीं,
क्यों बहाऊँ मैं आंसू, उनको अपना प्यार समझ कर !!!

Kabhi Udas Nahi Hote

ये खुशियों के लम्हात, हमेशा पास नहीं होते
जो जानते हैं जीना, वो कभी #उदास नहीं होते
किस्मत #दिल समझाने का जरिया है,
मेहनत वाले कभी, किस्मत के दास नहीं होते...

Ye Dard Kam Nahi Hote

कितना ही दिल बहलाएं मगर, दर्द कम नहीं होते
कितने ही आंसू बहाएं मगर, ये गम कम नहीं होते
ख्वाहिशें बहुत पाली हैं अपनों से इस दिल ने मगर,
आज कल ये अपने भी, कोई गैरों से कम नहीं होते
गुलशन में मचलती हुई बहारें अच्छी लगती हैं हमें,
मगर गुलशन के हालात भी, हमेशा इकरंग नहीं होते
हम कितनी भी दुआ करें किसी की खुशियों के लिए,
मगर क्या करें उनके ख़यालों में, कभी हम नहीं होते
क्यों सोचता हूँ मैं ये दर्द की बातें इस उम्र में,
गर ज़िंदगी में दर्द न होते, तो आज हम हम नहीं होते...