Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Dil Todne Ki Aadat Hai

ग़म देकर रुला देने की, आदत है उसकी
दूर खड़े खड़े मुस्काने की, आदत है उसकी
बस अजब से रंग दिखा कर ज़िंदगी को,
यूँ ही तमाशा दिखाने की, आदत है उसकी
मोहब्बत तो बस एक खेल है उसके लिए,
लोगों का दिल दुखाने की, आदत है उसकी
पकड़ के रखना अपनी तक़दीर को तुम,
झटके से दिल तोड़ देने की, आदत है उसकी...

Sab Teri Vajah Se

गर मुझे मुकद्दर पे ऐतबार है तो तेरी वजह से
घर का गुलशन गर गुलज़ार है तो तेरी वजह से
आज दुनिया मेरी तलबगार है तो तेरी वजह से
मुझको अपनों से इतना प्यार है तो तेरी वजह से
तू ही बता दे कैसे भुला दूँ तुझको अय मेरे ख़ुदा
आज मेरी रगों में खून बरक़रार है तो तेरी वजह से
जब कभी मैं लड़खड़ाया बस तूने उठाया थाम कर
मेरा खुशियों से भरा ये संसार है तो तेरी वजह से
घायल है आदमी इस दुनिया की ठोकरों से बेशक
मगर फिर भी दिलों में क़रार है तो तेरी वजह से

Main Wo Jazbaat Hun

जो न समझा कोई, वो ज़ज्बात हूँ मैं
सुबह की चाह में गुज़री, वो रात हूँ मैं
निभाने से डरते हैं क्यों लोग रिश्ते,
न बिखरे कोई रिश्ता, वो हालात हूँ मैं
हर सवाल का जवाब होता है मगर,
जो लाज़वाब हो बस, वो सवालात हूँ मैं
भागते हैं लोग क्यों छोड़ कर ज़िंदगी,
जो न कर सके कोई, वो करामात हूँ मैं
न सुनता है कोई किसी की बात,
मगर जो है सुनाने के लिए, वो बात हूँ मैं

Mohabbat zindagi ka hissa hai

तेरी मोहब्बत, मेरी ज़िन्दगी का हिस्सा है
तेरी #मुस्कान, मेरी ज़िन्दगी का किस्सा है
न तौल मोहब्बत को लफ़्ज़ों के पैमाने से,
ये तो दिल का दिल से, बंदगी का रिश्ता है
न सोचना ख़्वाब में भी कि अकेले हो दोस्त,
अब हर पल संग तेरे, मौजूदगी का रिश्ता है
बदल जाये वक़्त पर हम न बदलेंगे दोस्त,
वक़्त से अलग, ये तो #दीवानगी का रिश्ता है

Dil khush nahi to

दिल खुश नहीं, तो ज़माना बुरा लगता है
किसी का भी हमें, घर आना बुरा लगता है
छा जाती है एक अजीब सी धुंध दिल पे,
मधुर संगीत का, हर तराना बुरा लगता है
जब दिल होता है किन्हीं ख़यालों में ग़ुम,
तो ज़िंदगी का, हर अफ़साना बुरा लगता है
हार जीत तो बस एक सोच भर है,
पर किसी हारे हुए को, हराना बुरा लगता है...