Status submitted by: VehladPage - 83

Vehlad Punjabi
1857
Total Status
Tera Hero Idhar Hai
#Attitude तो देखो
एक मन्दिर के सामने 1 गाय ,
1 गधा और उसकी गर्लफ्रैंड 1 गधी घास खा रहे थे।
मन्दिर मे आने वाले लोग गाय को
हाथ लगाकर नमस्कार कर रहे थे।
यह देखकर गधे की गर्लफ्रैंड बोली :-
सब गाय को ही हाथ लगाकर चले जाते है
पर मुझे कोई हाथ नहीं लगाता ? 😔
गधा : #मैडम आपके साथ आपका #हीरो 😎 है
किसकी मजाल जो मेरे होते आपको हाथ लगाए 😉 !!!
What is Challenge?
परीक्षा में एक प्रश्न था :-
#चुनौती किसे कहते हैं?
स्टूडेंट ने सारे पेपर को
खाली छोड़ कर आखिरी पेज पर लिखा,
अपने बाप की औलाद है तो पास कर के दिखा 😀 !!!


