Page - 67

Dosti gamo se hamari hai

यूं तो अब सांस लेना भारी है
फिर भी अपना सफर जारी है
यहाँ बिकते हैं मुफ्त में दिल
ये भी भला कैसी दुकानदारी है
शक्ल तो इंसान की है मगर
कोई परिंदा तो कोई शिकारी है
टूटते हैं दिल गमों की नोंक से
हमें तो गमों की चोट प्यारी है
लोग सोचते हैं कि खुश हैं हम
मगर दोस्ती ग़मों से हमारी है...

Muskurata Hun Dunia Ki Khatir

मतलबी ज़माने से, बहुत बेज़ार है मेरा दिल
किसी की चाहतों का, तलबगार है मेरा दिल
मुस्कराता हूँ सिर्फ दुनिया की खातिर मैं,
वर्ना ग़म के अंधेरों में, गिरफ़्तार है मेरा दिल <3

Kaam aaye to Jaan le jao

तुम मेरी रातें मेरी सुबहो शाम ले जाओ
जो कुछ है घर में सब सामान ले जाओ
तुम नहीं तो क्या करूँगा इन चीज़ों का
चाहो तो अपने खत ओ #पैगाम ले जाओ
मेरे अहसास भटकते हैं घर में तो क्या
हो सके तो उन्हें भी तुम बेदाम ले जाओ
कैसे जाने दूँ मैं तुम्हें खाली हाथ घर से
गर तुम्हारे काम आये तो जान ले जाओ...

Teri Yaad Sataye To Kya Kru

Ek Pal Bhi Chain Na Aaye To Kya Kru,
Har Pal Teri Yaad Sataye To Main Kya Kru,
Kehte Hain Ki Kanto Par Bhi Neend Aa Jati Hai,
Mere Ashq Mujhe Raat Bhar Jagayein To Kya Kru…. :(

Dhokha deke mere Dil ko

Dhokha deke mere Dil ko kar dia kharab,
yaadon mein tumhari peene lag gya sharab.
jo dil mein mere jalta rha,,
Wo aaj bhuj gya pyar ka chirag .....