दास्ताने ज़िंदगी मैं साथ लिये जाता हूँ
टूते हुए #दिल को मैं साथ लिये जाता हूँ
मांग लेना जान भी गर ज़रूरत हो तुझे
बची है ज़रा सी उसे साथ लिये जाता हूँ
खिली रहे धूप खुशियों की चेहरे पर तेरे
गमों का हर बादल मैं साथ लिये जाता हूँ
निकाल देना यादों को मेरी दिल से अपने
तेरी #यादों का ज़खीरा मैं साथ लिये जाता हूँ
हम पायेंगे #मोहब्बत की सज़ा उम्र भर,
तेरे प्यार की हर अदा मैं साथ लिये जाता हूँ...
मूर्ख थे हम कि उसको, अपना समझ लिया हमने
उसकी हर चीज़ पर, अपना हक़ समझ लिया हमने
जिसको पाने के लिये सब कुछ लुटा दिया हमने
अफ़सोस उसके दीदार का, हक़ भी गवां दिया हमने
कर दिया बंद दरवाज़ा क्यों हमारे लिये उसने,
कोई तो बताये हमको, क्या गुनाह कर दिया हमने...
Har Roz Koi #Khawab Toot Jaata Hai,
Har Roz Koi Apna Rooth Jaata Hai,
Na Jaane Meri #Kismat Mein Kya Hai..
Jise Main Yaad Karu Wohi Mujhe Bhool Jata Hai..!!!
टूटे हुए रिश्तों ने, जीना दुशवार कर दिया
बिखरे हुए ख़्वाबों ने, दिल बेक़रार कर दिया
खुशियाँ कभी कनीज़ हुआ करती थीं हमारी,
पर समय के फेर ने, हँसना हराम कर दिया
क्या झाँकते हो इन फटे पर्दों के पीछे दोस्त,
मुक़द्दर की मार ने, सब फटे हाल कर दिया
कुछ न बचा बाक़ी अब, दिखाने के लिये
आबरू थी पर्दे में, उसे सुपुर्दे अवाम कर दिया