Kabhi Hum Kabhi Khwaab Tute
Kabhi Hum Tute To Kabhi Khwaab Tute,
Na Jane Kitne Tukdo Mein Armaan Tute...
Har Tukda Aaina Hai #Zindagi Ka,
Har Aaine Ke Saath Laakhon Jazbaat Tute!!!
Kabhi Hum Tute To Kabhi Khwaab Tute,
Na Jane Kitne Tukdo Mein Armaan Tute...
Har Tukda Aaina Hai #Zindagi Ka,
Har Aaine Ke Saath Laakhon Jazbaat Tute!!!
उनको भुलाने की कोशिश, मैंने सौ बार की है
अक्श मिटाने की कोशिश, मैंने सौ बार की है
उन्हें खो कर सुकूं नहीं है दिले नादान को,
उसको दबाने की कोशिश, मैंने सौ बार की है
किसी को भुला पाना आसान नहीं है
फिर भी नाकाम कोशिश, मैंने सौ बार की है
हम ही शायद ऐसे थे, दिल को न उनके भा सके
उन्होंने बेशक भुला दिया, हम न उनको भुला सके
अब किसको बताएं अपने गम की इंतिहां दोस्तो,
अफसोस अपनी जुबां से, कुछ भी न उनको बता सके
हम पहुंचे थे उनकी महफिल में चाक दिल लेकर,
पर उनकी सौहरत देख कर, हम जुबां भी न हिला सके
वो मग़रूर हैं अपने चाहने वालों के जानिब से,
पर कोई न होगा ऐसा, जो बद वक़्त में साथ निभा सके
दुआ है कि मुबारक़ हों उनको खुशियों जहान की,
एक दिन ज़रूर आएगा, जो उनको आईना दिखा सके...
Chahat Hai Mout Ki Jo Paas Nai Aati,
Tamanna Hai Jis Khushi Ki Wo Raas Nai Aati,
Udas Ho Gayi Hai #Zindagi Rote Rote,
Kuch Yaadein Hai Jo Tadpane Se Baaz Nai Aati...
आज फिर उसकी याद आ रही थी
जो कि मेरे दिल को सता रही थी
इस ज़ालिम दुनिया से जाने का मन कर रहा था
मौत भी करीब करीब आ गयी थी
लेकिन जा न सका इस दुनिआ से
क्योकि तेरी कसम याद आ गयी थी