Tadapne Se Bacha Le Koi
Aagosh-E-Sitam Me Hi Chhupa Le Koi,
Tanha Hun Tadapne Se Bacha Le Koi..
Sookhi Hai Palko Ki Zubaan,
Bas Aaj To Jee Bhar Ke hansa De Koi..!!!
Aagosh-E-Sitam Me Hi Chhupa Le Koi,
Tanha Hun Tadapne Se Bacha Le Koi..
Sookhi Hai Palko Ki Zubaan,
Bas Aaj To Jee Bhar Ke hansa De Koi..!!!
ना दूर मुझसे जाया करो, दिल तड़प जाता है,,,
हमेशा तेरे ख्यालों में दिन गुज़र जाता है....
#दिल ने एक सवाल पूछा था तुमसे,,,
क्या दूर रह कर तुम्हें भी मेरा ख्याल आता है ???
उनकी याद में हम मरते रहे उम्र भर
कभी रोते तो कभी हंसते रहे उम्र भर
बेचैन #दिल में तूफान उठते रहे
दर्द की बेरुखी हम सहते रहे उम्र भर
भूलने की कोशिश बेइंतिहां की
पर यादों के पिटारे खुलते रहे उम्र भर
ज़िंदगी से रोशनी कहाँ खो गयी
बस अंधेरों में हम भटकते रहे उम्र भर
उनके दिये ज़ख्म यूं ही रिसते रहे
और हम उनको ही सहलाते रहे उम्र भर...
तन्हाईयों की ज़िंदगी अच्छी नहीं लगती
उनके बिना भीड़ भी अच्छी नहीं लगती
आदत नहीं मुझे उनके बिन रहने की,
महफ़िलों की शान भी अच्छी नहीं लगती
रात का सन्नाटा डराता है मेरे दिल को,
दूर बजती शहनाई भी अच्छी नहीं लगती
क्यों बेचैन है मेरा दिल इतना ?
कि दिल्लगी भी अब अच्छी नहीं लगती
Pyar kya hota hai hum nahi jante,
Zindagi ko hum apna nahi mante,
Gum itne mile ke ehsaas nahi hota,
Koi humae pyar kare, Abb vishwas nahi hota....