Page - 22

Problems in Life

जीवन में "परेशानियां"
चाहे जितनी भी बड़ी हो
"चिंता" करने से और
"बड़ी" हो जाती है,
...✍️
"खामोश" होने से काफी
"कम" हो जाती है,
...✍️
"सब्र" करने से
"खत्म" हो जाती है, तथा
...✍️
"परमात्मा का "शुक्र" करने से
"खुशियो" में बदल जाती हैं
🙏

Achhi Patni Milegi

पड़ोसन को पूछा :-
अपने बेटे को क्यों मार रही हो ?
🤔 कहती 🙄
इसे बोला था पढ़ ले, अच्छी पत्नी मिलेगी
आगे से बोला :-
पापा भी तो खूब पढ़े लिखे थे 😂😂😂

Waqt ganvaya mat kariye

बेकार अपने वक़्त को, गंवाया मत करिये
हर जगह अपनी टांग, फंसाया मत करिये
कोई भी किसी से कम नहीं है आज कल,
बेसबब किसी पे धौंस, जमाया मत करिये
ख़ुराफ़ातों से न मिला है न मिलेगा कुछ भी,
यूं हर वक़्त टेढ़ी चाल, दिखाया मत करिये
ये ज़िन्दगी है यारो इसे मोहब्बत से जीयो,
इसमें नफ़रतों का पानी, चढ़ाया मत करिये
गर उलझन है अपनों से तो सुलझाइये खुद,
मगर शोर घर से बाहर, मचाया मत करिये
अब तो न बचा है कोई भी भरोसे के लायक,
किसी को दिल की बात, बताया मत करिये
ज़िन्दगी का मसला कोई खेल नहीं है ‘मिश्र’,
कभी बेवजह इसको, उलझाया मत करिये...
 

Hamara Daur Aayega

कुछ देर की खामोशी है,
फिर #शोर आयेगा,,,
तुम्हारा सिर्फ़ वक्त आया है,
हमारा दौर आयेगा !!!

Rahte Hain Aaspaas

रहते हैं आसपास ही
लेकिन साथ नहीं होते,,,
कुछ लोग जलते हैं मुझसे
बस ख़ाक नहीं होते !!!